एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी ने कोर्ट में दायर की नाम बदलने की याचिका, जानें वजह

Xavier Alexander Musk की मां का नाम जस्टिन विल्सन हैं. जस्टिन विल्सन ने एलन मस्क से साल 2008 में तलाक लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
एलन मस्क की बेटी हाल ही में 18 साल की हुई हैं.
वाशिंगटन:

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी ने कोर्ट में एक याचिका दायर की है. जिसमें अपना नाम बदलने का अनुरोध किया है.  PlainSite.org के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध अदालती दस्तावेजों के अनुसार, Xavier Alexander Musk, जो हाल ही में उम्र 18 वर्ष की हो गई है. उन्होंने अदालत से लिंग पहचान को बदलने और अपना नया नाम दर्ज करने का आग्रह किया है. अपनी याचिका में Xavier Alexander Musk ने कहा है कि "मैं अब किसी भी तरह, आकार या रूप में अपने जैविक पिता के साथ नहीं हूं या उनसे कोई संबंध रखना है". ये याचिका सांता मोनिका, लॉस एंजिल्स काउंटी सुपीरियर कोर्ट में अप्रैल में दायर की गई थी और ये हाल ही में कुछ ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए सामने आई है. 

बता दें कि Xavier Alexander Musk का नया नाम ऑनलाइन दस्तावेज़ में संशोधित किया जा चुका है. Xavier Alexander Musk की मां का नाम जस्टिन विल्सन हैं. जस्टिन विल्सन ने एलन मस्क से साल 2008 में तलाक लिया था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार मस्क और उनकी बेटी के बीच किस वजह से दूरी आई है. ये अभी साफ नहीं हुआ है. मस्क का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील और टेस्ला मीडिया कार्यालय को रॉयटर्स ने ईमेल भी भेजा था और इस मुद्दे से जुड़े सवाल पूछे हैं. लेकिन अभी तक ईमेल का जवाब नहीं दिया है.

मई में, नाम और लिंग परिवर्तन दस्तावेज़ दायर किए जाने के लगभग एक महीने बाद, मस्क ने रिपब्लिकन पार्टी के लिए अपना समर्थन घोषित किया था. ये पार्टी देश भर के राज्यों में ट्रांसजेंडर अधिकारों को सीमित करने वाले कानून का समर्थन करती है.

Advertisement

मस्क ने ट्रांसजेंडर लोगों के अपने पसंदीदा सर्वनाम चुनने के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी थी और 2020 में एक ट्वीट किया था. जिसमें कहा था कि "मैं पूरी तरह से ट्रांस का समर्थन करता हूं, लेकिन ये सभी सर्वनाम एक सौंदर्य दुःस्वप्न हैं."

Advertisement

VIDEO: “योग दुनिया को शांति का संदेश देता है”; योग दिवस पर मैसूर में बोले पीएम मोदी

Advertisement
Featured Video Of The Day
रविवार को Pushpa 2 ने मचाया धमाल, इतनी कर डाली की कमाई | Top 9 Entertainment News
Topics mentioned in this article