ट्रंप और जेलेंस्की की नोकझोंक पर आई एलन मस्क की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

ओवल ऑफिस में बैठक के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की के प्रति तीखा रुख दिखाते हुए उनपर “लाखों लोगों का जीवन खतरे में डालने” का आरोप लगाया था और कहा था कि उनकी कार्रवाई से तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता था. इस दौरान जेलेंस्की ने अपना पूरा पक्ष रखा और अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना व्हाइट हाउस से निकले गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एलन मस्क ने ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात से जुड़ी एक वीडियो एक्स पर शेयर की.
वॉशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच ‘ओवल ऑफिस' में हुई तीखी बहस पर अरबपति एलन मस्क की प्रतिक्रिया आई है. एलन मस्क ने ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात से जुड़ा एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है. जिसमें ट्रंप जेलेंस्की को जमकर सुनाते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए मस्क ने ट्रंप को टैग किया और लिखा 'आप कमांडर-इन-चीफ' है. दरअसल शुक्रवार को ओवल ऑफिस में बैठक के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की के प्रति तीखा रुख दिखाते हुए उनपर “लाखों लोगों का जीवन खतरे में डालने” का आरोप लगाया था और कहा था कि उनकी कार्रवाई से तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता था. इस दौरान जेलेंस्की ने अपना पूरा पक्ष रखा और अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना व्हाइट हाउस से निकले गए. 

व्हाइट हाउस से जाने के कुछ ही मिनट बाद, जेलेंस्की ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “धन्यवाद अमेरिका, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस यात्रा के लिए धन्यवाद. अमेरिकी राष्ट्रपति, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों का धन्यवाद. यूक्रेन को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की आवश्यकता है, और हम बस उसी के लिए काम कर रहे हैं.”