Elon Musk ने बताया कब लॉन्च हो सकता है नया Twitter वेरिफिकेशन... अलग रंगों से सजेंगे कंपनियों, व्यक्तियों के प्रोफाइल

इलॉन मस्क (Elon Musk) ने आज ट्वीट (Tweet) किया कि नई वेरिफिकेशन प्रक्रिया शायद अगले शुक्रवार को लॉन्च की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Twitter के नए मालिक इलॉन मस्क (Elon Musk) ने वेरिफिकेशन प्रक्रिया में बड़े बदलाव किए हैं (File Photo)

कई दिनों तक ट्विटर (Twitter) की नई वेरिफिकेशन प्रक्रिया को रोकने के बाद, ट्विटर के नए मालिक इलॉन मस्क (Elon Musk) ने आज ट्वीट (Tweet) किया कि नई सेवा शायद अगले शुक्रवार को लॉन्च की जाएगी. इलॉन मस्क की तरफ से बताया गया है कि यह प्रक्रिया ट्विटर की ब्लू टिक सेवा से अलग होगी और कंपनियों और व्यक्तियों को अलग रंग दिए जाएंगे. इलॉन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा, ट्विटर कंपनियों को एक सुनहरा चेक मार्क (gold check mark ) देगा और सरकारों को सलेटी चेकमार्क ( grey check) देगा साथ ही व्यक्ति चाहें सेलिब्रिटी हों या ना हों, उन्हें ब्लू चेक मार्क (blue check mark) दिया जाएगा.

इलॉन मस्क ने नई वेरिफिकेशन प्रक्रिया में देरी के लिए माफी मांगते हुए कहा, देरी के लिए माफी चाहूंगा. हम लगभग अगले हफ्ते से नया वेरिफिकेशन सिस्टम लॉन्च कर रहे हैं. सभी वेरिफाइड अकाउंट्स को चेक एक्टिवेट करने से पहले मैनुअली ऑथेंटिकेट किया जाएगा. यह मुश्किल होगा, लेकिन ज़रूरी होगा. कंपनी को सुनहरा, सरकार को सलेटी और व्यक्तियों को ब्लू चेक मार्क का वेरिफिकेशन मिलेगा.  

इलॉन मस्क ने ट्विटर का अधिगृहण करते ही इसकी ब्लू टिक वेरिफिकेशन सेवा के लिए 8 डॉलर वसूले जाने की घोषणा की थी. इसके बाद ट्विटर पर फेक प्रोफाइल्स की बाढ़ आ गई थी. बड़े पैमाने पर आलोचना के बाद इलॉन मस्क को अपनी वेरिफिकेशन प्रक्रिया रोकनी पड़ी थी.  

Featured Video Of The Day
Azam Khan Bail: आजम खान की रिहाई यूपी की सियासत में नया मोड़ लाई? | UP News | Syed Suhail