एलन मस्क ने अपने करियर की शुरुआत में अमेरिका में 'अवैध रूप' से किया था काम: रिपोर्ट

एलन मस्क टेस्ला, स्पेसएक्स, न्यूरालिंक और द बोरिंग कंपनी के संस्थापक हैं. एलन मस्क, अवैध अप्रवासियों के प्रबल आलोचक माने जाते हैं और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर समर्थक है. डोनाल्ड ट्रंप इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे हैं और उनका मस्क का पूरा समर्थन है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक हैं.

वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने अपने करियर की शुरुआत में संयुक्त राज्य अमेरिका में 'अवैध रूप से' काम किया था. रिपोर्ट के अनुसार, मस्क, जो मूल रूप से दक्षिण अफ्रीका से हैं, उन्होंने 1995 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. इस बीच उन्होंने अपनी पहली कंपनी, ज़िप2 पर चार साल तक काम किया था. जिसके बाद इसे लगभग 300 मिलियन डॉलर में बेच दिया गया. इस दौरान, वे बिना किसी उचित अनुमति के काम कर रहे थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क के दो पूर्व सहयोगियों ने बताया कि मस्क को अमेरिका में कार्य करने की अनुमति 1997 के आसपास मिली थी. नियमों के अनुसार, मस्क अमेरिका में विदेशी छात्र होने के नाते कंपनी बनाने के लिए स्कूल नहीं छोड़ सकते थे.

पोस्ट ने कहा कि छात्र वीजा की अवधि से अधिक समय तक रहना ज्यादातर मामलों में आम बात है, हालांकि, यह अभी भी अवैध है. इसके बावजूद, मस्क ने हमेशा कहा है कि एक छात्र से उद्यमी बनने तक का उनका समय एक "लीगल ग्रे एरिया" है.

रिपोर्ट में 2020 के एक पॉडकास्ट का भी हवाला दिया गया है जिसमें मस्क ने कहा था कि वह कानूनी तौर पर अमेरिका में थे, लेकिन उन्हें छात्र कार्य करना था. उन्होंने कहा, "मुझे किसी भी तरह का काम करने की अनुमति थी."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News