Elon Musk के खिलाफ Twitter शेयरहोल्डर्स ने किया केस, बाजार में शेयर प्राइस को प्रभावित करने का आरोप

ट्विटर को लेकर एलन मस्‍क पर आरोप हैं कि उन्‍होंने ट्वीट किए और इस सौदे के बारे में संदेह पैदा करने के इरादे से बयान दिए, जिसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हफ्तों से हिला कर रख दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
एलन मस्‍क पर जानबूझकर ट्विटर के शेयरों को नीचे धकेलने के आरोप लग रहे हैं. (फाइल फोटो)
सैन फ्रांसिस्‍को:

एलन मस्क (Elon Musk) को ट्विटर (Twitter) के शेयर की कीमत को प्रभावित करने के आरोप में मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है. मस्‍क पर आरोप है कि 44 अरब डॉलर की खरीद बोली से बचने या डिस्‍काउंट को लेकर बातचीत करने की जगह बनाने के लिए ट्विटर के शेयरों की कीमतों को नीचे धकेल रहे हैं. इस मुकदमे में टेस्‍ला के अरबपति बॉस पर आरोप हैं कि उन्‍होंने ट्वीट किए और इस सौदे के बारे में संदेह पैदा करने के इरादे से बयान दिए, जिसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हिला कर रख दिया है. 

एक शेयरधारक ने बुधवार को मामला दायर किया है और कार्रवाई की मांग की है. साथ ही सैन फ्रांसिस्‍को की संघीय अदालत से डील की वैधता और शेयर धारकों के नुकसान की भरपाई के लिए कानून के अनुसार फैसले की मांग की है. 

मस्क ने पिछले हफ्ते कहा था कि ट्विटर को खरीदने के लिए उनकी बोली तब तक आगे नहीं बढ़ेगी जब तक कि उन्हें प्लेटफॉर्म पर मौजूद स्पैम अकाउंट्स की संख्या का सबूत नहीं मिल जाता, जिससे अनिश्चितता बढ़ गई है.  

Advertisement

'मैं जैक का हूं फैन' : Jack Dorsey के बोर्ड से हटने के बाद एलन मस्क ने किया ट्वीट

Advertisement

मस्क ने ट्वीट कर कहा कि ट्विटर को खरीदने का सौदा "अस्थायी रूप से होल्ड पर" है. मुकदमे में तर्क दिया जा रहा है कि यह खरीद अनुबंध ऐसा कुछ करने की अनुमति नहीं देता है. 

Advertisement

वर्जीनिया के विलियम हेरेस्नियाक द्वारा दायर मुकदमे में कहा गया है कि मस्क ने अप्रैल के आखिर में इस तरह की बड़ी डील में अपेक्षा के अनुरूप परिश्रम किए बिना ट्विटर पर अधिग्रहण के लिए बातचीत की. मामले में कहा गया है कि मस्क अच्छी तरह से जानते थे कि कुछ ट्विटर खातों को वास्तविक लोगों के बजाय सॉफ्टवेयर "बॉट्स" द्वारा नियंत्रित किया जाता था और कंपनी को खरीदने की पेशकश करने से पहले इसके बारे में ट्वीट भी किया था. 

Advertisement

एलन मस्क.. पुणे का सॉफ्टवेयर डेवलपर और ट्विटर पर ऐसा मजाक, जानें पूरा मामला

साथ ही दायर मामले में तर्क दिया गया है कि उनका उद्देश्य ट्विटर को बहुत सस्ती कीमत पर प्राप्त करना या  बिना किसी पैनल्‍टी के सौदे से बाहर निकलना है. दावे में मस्क पर बाजार में हेरफेर का भी आरोप लगाया गया है.

खरीद की घोषणा के बाद से ही ट्विटर के वैल्‍यूएशन में 8 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. गुरुवार को ट्विटर के शेयर 39.52 डॉलर पर थोड़ा ऊपर बंद हुए. 54.20 डॉलर प्रति शेयर की बोली लगाने वाले मस्‍क के ट्विटर को वास्‍तव में खरीदने पर भी निवेशकों को संदेह है. 

Met Gala 2022 : ट्विटर को टेकओवर करने के बाद मेट गाला के इवेंट पर पहुंचे एलन मस्क, दिखा अलग अंदाज  

Featured Video Of The Day
Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान टूट गया हेलीकॉप्टर |Breaking News
Topics mentioned in this article