“बहुत ज्यादा हो गया": एलन मस्क को अब ट्रंप पर किए अपने पोस्ट पर हो रहा "पछतावा"

एलन मस्क ने एक ट्वीट करके कहा है कि उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति और अपने पार्टनर डोनाल्ड ट्रंप पर पिछले हफ्ते किए अपने कुछ पोस्ट पर पछतावा हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बिलिनेयर एलन मस्क

कई दिनों की सार्वजनिक कलह के बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने एक ट्वीट करके कहा है कि उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति और अपने पार्टनर डोनाल्ड ट्रंप पर पिछले हफ्ते किए अपने कुछ पोस्ट पर पछतावा हो रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रंप पर उनके कुछ पोस्ट हद से ज्यादा आगे बढ़ गए. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, "मुझे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पिछले हफ्ते किए गए कुछ पोस्ट के लिए खेद है. वे हद से आगे चले गए."

दुनिया के सबसे अमीर और सबसे पावरफुल नेता के बीच का यह टकराव मस्क द्वारा ट्रंप प्रशासन के प्रस्तावित खर्च बिल की निंदा करने से शुरू हुआ था. यह बिल ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान उनके घरेलू एजेंडे के केंद्र बिंदू के रूप में देखा जाने वाला एक विशाल कानून है. मस्क ने इस बिल को बेकार (disgusting abomination) करार दिया और इसका समर्थन करने वाले रिपब्लिकन सांसदों के खिलाफ राजनीतिक बदला लेने का आग्रह तक किया.

इसपर ट्रंप कैसे चुप रहते. शनिवार को एनबीसी न्यूज से बात करते हुए, राष्ट्रपति ट्रंप ने अपना जवाब दिया. उन्होंने मस्क को चेतावनी दी कि यदि वो मौजूदा रिपब्लिकन सांसदों के खिलाफ प्राथमिक चुनौती देने वालों को फंडिंग देते हैं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. डोनाल्ड ट्रंप से एक इंटरव्यू के दौरान जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या आपको लगता है कि मस्क के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया है, तो जवाब में ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि ये हो चुका है. मैं दूसरे कामों में काफी व्यस्त हूं. आप जानते ही हैं कि मैंने भारी मतों से चुनाव जीता है. मैंने मस्क को बहुत सारे मौके दिए, ऐसा होने से बहुत पहले मैंने उन्हें अपने पहले प्रशासन में मौके दिए थे.

इससे पहले एलन मस्क ने दावा किया कि ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स में है. मस्क ने यह भी कहा कि ट्रंप का नाम होने के कारण ही प्रशासन एपस्टीन फाइल्स को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है. इस ट्वीट को बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया. वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने सीधी धमकी दी थी कि वह मस्क को दी गई सब्सिडी और सरकारी कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर देंगे.

यह भी पढ़ें: मस्क को ट्रंप की दो टूक, बोले - रिश्ता खत्म हो गया है, डेमोक्रेट्स का किया समर्थन तो होंगे गंभीर परिणाम

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mokama Dularchand Murder Case में Anant Singh गिरफ्तार, क्या बदलेंगे चुनावी समीकरण? | Bihar Election
Topics mentioned in this article