एलन मस्क ने ड्रग्स के सेवन पर की खुलकर बात, कहा- टेस्ला कंपनी चलाने में होती है आसानी

जनवरी में प्रकाशित वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनियों में निजी पार्टीज में नशीली दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है. इसके जवाब में मस्क ने कहा कि उनके ऑफिस में हर दिन ड्रग्स टेस्ट होता है, जिसमें वह आज तक फोल नहीं हुए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एलन मस्क ने ड्रग्स से सेवन पर खुलकर की बात.
नई दिल्ली:

टेस्ला और एक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने एक इंटरव्यू के दौरान डिप्रेशन (Elon Musk On Depression) से निपटने के लिए केटामाइन ड्रग लेने (Elon Musk On Ketamine) की बात कही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक  टेस्ला और स्पेसएक्स के कई बोर्ड सदस्यों ने मस्क के ड्रग्स के उपयोग पर चिंता जताई, दरअसल इन दवाओं से उनके स्वास्थ्य और उनके बिजनेस को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने कहा है कि केटामाइन के इस्तेमाल से उनके वेंटर्स को फायदा होता है, वह अच्छी तरह से कामकाज कर पाते हैं.

ये भी पढ़ें-"मेरे साथ नाइंसाफी हुई..." : कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफे के बाद बोले पशुपति पारस

"केटामाइन लेने से कम होती है नेगेटिविटी"

एलन मस्क ने ये खुलासा पत्रकार डॉन लेमन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान किया. उन्होंने कहा कि कई बार उनके दिमाग में नेगेटिविटी आ जाती है, जब वह केटामाइन लेते हैं तो खराब मूड वाला टाइम पीरियड कम हो जाता है. इस दवा को लेने के बाद उनके दिमाग की नेगेटिविटी कम हो जाती है. टेस्ला के  मालिक ने कहा कि हर दूसरे हफ्ते में वह थोड़ी सी मात्रा में केटामाइन का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने ये भी साफ किया कि इस ड्रग को वह अपनी मर्जी से नहीं बव्कि डॉक्टर की सलाह से लेते हैं. उन्होंने कहा कि अगर केटामाइन का उपयोग ज्यादा किया जाए तो काम करना मुश्किल हे जाएगा. उनके पास काम का बहुत ज्यादा बोझ है. वह आम तौर पर एक दिन में 16 घंटे काम करते हैं, वह ऐसी स्थिति में नहीं होते हैं कि लेबे समय तक दिमागी रूप से तेज रह सकें.  

Advertisement

"मैं शराब नहीं पीता, स्मोकिंग नहीं करता"

एलन मस्क ने इंटरव्यू में बताया कि वह शराब नहीं पीते हैं और न ही उन्हें स्मोकिंग पसंद है. जब उन्होंने कहा कि देर रात को बप्लिशिंग के समय पर वह हमेशे लगभग शांत रहते हैं तो उन्होंने यह साफ नहीं किया कि वह केटामाइन या किसी अन्य चीज की बात कर रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनको लगता नहीं है कि ड्रग्स लेने से उनके सरकारी कॉन्ट्रैक्ट या फिर इनवेस्टमेंट पर कोई असर होगा. एलन मस्क ने बताया कि उनका डिप्रेशन जेनेटिक है, इसीलिए एक इनवेस्टर के दृष्टिकोण से वह इसे कम करने के लिए जो भी लेते हैं उनको लेते रहना चाहिए. 

Advertisement

"ड्रग्स टेस्ट में आजतक नहीं हुआ फेल"

जनवरी में प्रकाशित वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क की कंपनियों में निजी पार्टीज में नशीली दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है. इसके जवाब में मस्क ने कहा कि उनके ऑफिस में हर दिन ड्रग्स टेस्ट होता है, जिसमें वह आज तक फोल नहीं हुए. मस्क ने कहा कि अगर किसी चीज को लेने से परफॉर्मेंस अच्छी होती है तो इसे जारी रखना चाहिए. रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया है कि  टेस्ला की पूर्व डायरेक्टर लिंडा जॉनसन मस्क के हर दिन के व्यवहार और उनके नशीली दवाओं के उपयोग से इतनी गुस्सा हो गई थीं कि उन्होंने 2019 में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता के बोर्ड के लिए फिर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था.  

Advertisement

ये भी पढ़ें-पत्रकार ने SBI पर लगाया 'गलत' चुनावी बॉन्ड डेटा अपलोड करने का आरोप, बाद में मांगी माफ़ी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला