"आलोचना ठीक है, लेकिन..." : पत्रकारों के टि्वटर हैंडल सस्पेंड किए जाने पर एलन मस्क

सोशल मीडिया कंपनी Mastodon (@joinmastodon) के ऑफिशियल अकाउंटस को भी सस्पेंड कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सैन फ्रांसिस्को:

Twitter Inc ने गुरुवार को न्यूयॉर्क टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट सहित कई संस्थानों के पत्रकारों के अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है. न्यूज एजेंसी Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन पत्रकारों के अकाउंट्स सस्पेंड किए गए हैं, उन सभी ने टि्वटर के मालिक बदले जाने के बाद से हालही कि दिनों में एलन मस्क के बारे में लिखा था.

अकाउंट निलंबन से जुड़े एक टि्वट का जवाब देते हुए एलन मस्क ने कहा 'हर किसी की तरह डॉक्सिंग रूल्स पत्रकारों पर भी लागू होते हैं." टि्वटर रूल्स के मुताबिक, पर्सनल इंफोर्मेशन शेयर करने को डॉक्सिंग कहा गया है.

साथ ही उन्होंने लिखा है, "दिन भर मेरी आलोचना करना पूरी तरह से ठीक है, लेकिन मेरी रियलटाइम लोकेशन के बारे में बताना और परिवार को खतरे में डालना ठीक नहीं है."

टाइम्स के रिपोर्टर रेयान मैक (@rmac18), पोस्ट के रिपोर्टर ड्रू हारवेल (@drewharwell), CNN के रिपोर्टर डॉनी ओ'सुलिवन (@donie), और Mashable के रिपोर्टर मैट बाइंडर (@MattBinder) के टि्वटर अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया गया है. अमेरिकी पॉलिसी और पॉलिटिक्स को कवर करने वाले स्वतंत्र पत्रकार आरोन रूपर (@atrupar) के अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया गया. 

Reuters की रिपोर्ट में द न्यूयॉर्क टाइम्स के प्रवक्ता के हवाले से लिखा गया है, "द न्यू यॉर्क टाइम्स के रेयान मैक सहित कई प्रमुख पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट्स का सस्पेंशन संदिग्ध और दुर्भाग्यपूर्ण है. न तो टाइम्स और न ही रेयान को इस बारे में कोई स्पष्टीकरण मिला है कि ऐसा क्यों हुआ. हम उम्मीद करते हैं कि सभी पत्रकारों के अकाउंट्स बहाल कर दिए जाएं और ट्विटर इस पर एक संतोषजनक स्पष्टीकरण जारी करे."

Advertisement

सोशल मीडिया कंपनी Mastodon (@joinmastodon) के ऑफिशियल अकाउंटस को भी सस्पेंड कर दिया गया है. यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अक्टूबर महीने में मस्क के टि्वटर खरीदने के बाद विकल्प के रूप में उभरा है. हालांकि, इस पर अभी तक Mastodon की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है.

Featured Video Of The Day
Kolkata Gangrape Case: मनोजीत ने कैसे बदलवाया कॉलेज का टाइम? | Monojit Mishra | News@8
Topics mentioned in this article