"Twitter Deal आगे नहीं बढ़ेगी जब तक"....Elon Musk ने Twitter CEO को दी चेतावनी

इलॉन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) के लिए अपना ऑफर (Offer) आखिरी समय पर स्पैम अकाउंट्स (Spam Account) पर जानकारी लंबित रहने के कारण होल्ड कर लिया था. इलॉन मस्क ने कहा कि उन्हें शक है कि ट्विटर पर कम से कम 20% स्पैम अकाउंट यूजर्स (Spam Account Users) हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Elon Musk ने बताया कि $44 बिलियन की ट्विटर डील कब तक पूरी नहीं होगी

इलॉन मस्क (Elon Musk) ने मंगलवार को कहा है कि ट्विटर (Twitter) के लिए उनका $44 बिलियन का प्रस्ताव तब तक आगे नहीं बढ़ेगा जब तक ट्विटर इंक (Twitter Inc) यह सबूत नहीं दिखा देती कि उसके कुल यूजर्स में स्पैम बॉट अकाउंट (Spam Bot Account)  5% से कम हैं.  इससे कुछ घंटे पहले इलॉन मस्क ने ऐसा संकेत दिया था कि वो कंपनी का कम दाम चुकाना चाहेंगे. रॉयटर्स के अनुसार, लॉन मस्क ने एक ट्वीट में कहा, "मेरा प्रस्ताव ट्विटर की SEC फाइलिंग के सही होने पर आधारित है. कल ट्विटर के सीईओ ने सार्वजनिक तौर से इसका सबूत दिखाने से मना कर दिया कि उनके प्लैटफॉर्म पर <5% से कम स्पैम अकाउंट हैं. यह डील तब तक आगे नहीं बढ़ सकती, जब तक वो इसका सबूत देते हैं."

इलॉन मस्क ने अपना ऑफर आखिरी समय पर स्पैम अकाउंट्स पर जानकारी लंबित रहने के कारण होल्ड कर लिया था. इलॉन मस्क ने कहा कि उन्हें शक है कि ट्विटर पर कम से कम 20%  स्पैम अकाउंट यूजर्स है.

Advertisement

सोमवार को उन्होंने कहा "आप उस चीज़ के लिए वही दाम नहीं चुका सकते हो जो दावा की गई चीज़ से कहीं बदतक हो." उन्होंने ऑल-इन समिट 2022 कॉन्फ्रेंस में मियामी में यह कहा. 

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि क्या ट्विटर की डील किसी अलग दाम पर हो सकती है, मस्क ने कॉन्फ्रेंस में कहा, 
"मेरा मतलब, इससे मना नहीं किया जा सकता. मैं जितने प्रश्न पूछता हूं, मेरी चिंताएं उतनी बढ़ती हैं."

Advertisement

इलॉन मस्क ने कहा, "वह दावा करते हैं कि उनकी ऐसी जटिल प्रक्रिया है जिसे केवल वही समझ सकते हैं....यह कोई गहरा रहस्य नहीं हो सकता.. यह किसी इंसानी आत्मा जैसा नहीं है. "

Advertisement

सोमवार को ट्विटर के स्टॉक 8% से अधिक घट कर $37.39 डॉलर पर आ गए. इससे एक दिन पहले इलॉन मस्क ने एक शंका जाहिर की थी कि वह मंजूर हुई कीमत पर इसका टेकओवर करेंगे.  

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी