एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन से खुदको किया अलग, एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद सरकारी खर्च और नौकरियों में कटौती के लिए बने डिपार्टमेंट DOGE की जिम्मेदारी संभाली थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मस्क ने छोड़ा ट्रंप प्रशासन का साथ

एलन मस्क ने खुदको डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से अलग करने का ऐलान किया है. उन्होंने इसे लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया. इस पोस्ट में एलन मस्क ने लिखा कि चूंकि विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा निर्धारित समय समाप्त हो रहा है, इसलिए मैं राष्ट्रपति ट्रंप को फिजूलखर्ची को कम करने के अवसर के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा. डोज मिशन समय के साथ और मजबूत होगा क्योंकि यह सरकार में जीवन का एक तरीका बन जाएगा. 

मस्क का यह फैसला ट्रंप की पहली आलोचना के एक दिन बाद आया है. उन्होंने एक दिन पहले ही कहा था कि राष्ट्रपति का हस्ताक्षर वाला बड़ा, सुंदर व्यय विधेयक बजट घाटे को बढ़ाता है और DOGE टीम के काम को कमज़ोर करता है. उन्होंने कहा था कि एक विधेयक बड़ा हो सकता है, या यह सुंदर हो सकता है. लेकिन मुझे नहीं पता कि यह दोनों हो सकता है. मेरी निजी राय है. 

Advertisement
मस्क ट्रंप के 2024 के चुनाव अभियान के लिए अहम डोनर थे, उनके चुनाव-पूर्व कार्यक्रमों में शामिल थे और फिर रिपब्लिकन के पदभार ग्रहण करने के बाद भी उनके साथ मजबूती से खड़े रहे. ट्रंप ने अपनी ओर से अपने विजय भाषण में मस्क की प्रशंसा की, और मुस्कुराते हुए कहा कि एक सितारा पैदा हुआ है.

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से ही कई बड़ी घोषणाएं और कई बड़े फैसले किए हैं. उनके कई फैसलों का विरोध तो अमेरिका में भी हुआ है. ट्रंप के बड़े फैसलों में दूसरे देशों पर टैरिफ लगाना, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों को लेकर फैसला, रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच लिए दखल, आप्रवासियों पर रोक, WHO से हटने का फैसला, सरकारी नियुक्तियां पर रोक और थर्ड जेंडर को लेकर लिए गए फैसले अहम हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि बीते दिनों अमेरिका के एक लोकप्रिय मार्केटिंग प्रोफेसर और एंटरप्रेन्योर स्कॉट गैलोवे ने कहा था कि एलन मस्क ने अमेरिकी सरकार के लिए काम करके ब्रांड खराब करने का अब तक  का सबसे बड़ा कदम उठाया है. दरअसल दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद सरकारी खर्च और नौकरियों में कटौती के लिए बने डिपार्टमेंट DOGE की जिम्मेदारी संभाली है जिससे अब वह दूरी बना रहे हैं.

Advertisement

अपने पॉपुलर पॉडकास्ट- पिवोट पर उन्होंने कहा था कि मस्क ने खुद को गलत लोगों के साथ जोड़ लिया और टेस्ला के ग्राहकों को अलग कर दिया. टेस्ला उनकी सबसे महत्वपूर्ण होल्डिंग्स में से एक थी लेकिन मस्क के नए सहयोगी - रिपब्लिकन - इलेक्ट्रिक कार (EV) के फैन नहीं थे. गैलोवे ने कहा था कि उन्होंने गलत लोगों को अपने से अलग-थलग कर दिया है.. तीन-चौथाई रिपब्लिकन कभी भी EV खरीदने पर विचार नहीं करेंगे. इसलिए वह (मस्क) उन लोगों के साथ खुश हैं जो EV में नहीं हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra 2025: उत्पात, मारपीट, तोड़फोड़ और हंगामा कांवड़ यात्रा का दूसरा पहलू | Top Story
Topics mentioned in this article