मस्क ने एपस्टीन मामले में ट्रंप को फिर घेरा, बोले, 'जो वायदा किया है उसे पूरा करो'

मशहूर हस्तियों, राजनेताओं, अरबपतियों और एकेडमिक जगत के बड़े नामों के साथ संबंध रखने के लिए जाने जाने वाले मिलिनेयर और यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन को 2005 में पाम बीच, फ्लोरिडा में गिरफ्तार किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेफ्री एपस्टीन की मौत के मामले में अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी का बचाव किया. इसके बाद एलन मस्क ने ट्रंप पर निशाना साधा. दरअसल सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ट्रंप ने कहा कि, बार-बार एपस्टीन के बारे में बात करना समय बर्बाद करने की बात है. इस पर मस्क ने कहा, 'उन्होंने आधा दर्जन बार "एपस्टीन" कहा और सबको एपस्टीन के बारे में बात बंद करने के लिए बोल रहे हैं, बस किए वादे के अनुसार फाइल जारी कर दो'

आपको बता दें कि जेफ्री एपस्टीन के मामले में अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी के खिलाफ लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. इसी को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनका बचाव किया. ट्रंप ने कहा कि, हमारी सरकार की बातें दुनियाभर में हो रही हैं, पर कुछ लोग हमें नुकसान पहुंचाने में लगे हुए हैं, वो भी उसके लिए जो किसी के लिए जरूरी नहीं है. बार-बार उसके बारे में बात करना समय की बर्बादी ही है. हम सभी का फोकस 2020 के हुए चुनावों की धांधली पर होना चाहिए. FBI को एपस्टीन छोड़, चुनावों में हुई धांधली की जांच में लगना चाहिए.'

Advertisement
Advertisement

मस्क ने किए सवाल

इस पोस्ट पर एलन मस्क ने कहा कि, ' ये बहुत बड़ी बात है. हम किस तरह की व्यवस्था में रह रहे हैं, जब हजारों बच्चों के साथ गलत हुआ, सरकार के पास गलत करने वालों के वीडियो हैं, फिर भी किसी पर भी कोई आरोप या कार्यवाई नहीं हुई? 

Advertisement

कौन था जेफरी एपस्टीन?

मशहूर हस्तियों, राजनेताओं, अरबपतियों और एकेडमिक जगत के बड़े नामों के साथ संबंध रखने के लिए जाने जाने वाले मिलिनेयर और यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन को 2005 में पाम बीच, फ्लोरिडा में गिरफ्तार किया गया था. तब उसपर 14 साल की लड़की को सेक्स के लिए पैसे देने का आरोप लगाया गया था. जब पुलिस ने उसकी प्रॉपर्टी की तलाशी ली थी तो पूरे घर में लड़कियों की तस्वीरें मिली थीं.

Advertisement

एपस्टीन को जुलाई 2019 में यौन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन 10 अगस्त, 2019 को एपस्टीन हाई सिक्योरिटी वाली न्यूयॉर्क जेल में मरा पाया गया. दावा किया गया कि उसने सुसाइड कर लिया लेकिन कई लोगों का मानना है कि उसकी हत्या कर दी गई ताकि उसके अमीर और नामी क्लाइंटों का नाम बाहर न आए.

एपस्टीन फाइल्स में क्या है?

एपस्टीन फाइल्स जेफरी एपस्टीन के जीवन से संबंधित दस्तावेजों, अदालती दाखिलों, उससे जुड़ी फ्लाइटों के लॉग, उसके कॉन्टैक्ट डेटाबेस, सर्वाइवर लड़कियों की गवाही और अन्य सबूतों का एक विशाल भंडार हैं.

Featured Video Of The Day
IND vs ENG Lord's Test: इतिहास के मुहाने पर Shubman Gill, ऐसा कारनामे करने वाले चौथे भारतीय कप्तान