Eiffel Tower की 6 मीटर बढ़ी ऊंचाई , जानें ये कैसे हुआ?

एफिल टावर (Eiffel Tower) पेरिस (Paris) में प्रेमी जोड़ों (Lovers) की सबसे पसंदीदा जगह है. ये दुनिया में सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है. जब इसका निर्माण हुआ था तो यह इंसानी हाथों से बना दुनिया का सबसे ऊंचा स्मारक था और एफिल टावर के पास 4 दशक तक यह तमगा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कभी दुनिया का सबसे ऊंचा मानव निर्मित स्मारक रहा था Eiffel Tower

पेरिस (Paris) के मशहूर एतिहासिक एफिल टावर (Eiffel Tower)की ऊंचाई मंगलवार को 6 मीटर (19.69 ft) बढ़ गई है. एफिल टावर पर एक नया डिजिटल रेडियो एंटीना लगने के बाद टावर की यह ऊंचाई बढ़ी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार 19वीं शताब्दी के आखिर में में गुस्ताव एफिल (Gustave Eiffel ) के द्वारा बनाए गए इस टावर की ऊंचाई DAB+ (डिजिटल ऑडियो) एंटीना लगने के बाद अब 330 मीटर हो गई है. इस एंटीना को एफिल टावर की चोटी पर एक हेलीकॉप्टर के ज़रिए एयरलिफ्ट कर ले जाया गया था.   

एफिल टावर के कन्सट्रक्शन के दौरान एफिल टावर ने अमेरिका की सभी स्मारकों को पछाड़ दिया था और यह दुनिया में इंसान के द्वारा बनाया गया सबसे ऊंचा स्ट्रक्चर बन गया था. दुनिया में सबसे ऊंचा स्मारक होने का तमगा एफिल टावर के पास 4 दशक तक रहा फिर 1929 में न्यूयॉर्क सिटी की क्रिसलर बिल्डिंग ने इससे ऊंची बनाई गई और एफिल टावर से यह तमगा छिन गया. 

ट्रिप एडवाइज़र के अनुसार यह रॉट आयरन से बना दुनिया के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है. पिछले 100 सालों से इसे ब्रॉडकास्ट ट्रांसमिशन के लिए भी प्रयोग किया जा रहा है.  इसकी ऊंचाई इससे पहले भी कई बार बदली है जब इस पर से पुराने एंटीना को बदला जाता है.  सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन एफिल टावर पर प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को  प्रपोज़ करते हैं. हाल ही में  एक वीडियो सामने आया है, जो कि काफी तेजी से वायरल (Viral) हुआ था. वीडियो में एक शख्स को पेरिस में अपनी प्रेमिका को प्रपोज करते देखा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement

शख्स ने प्रेमिका को बड़े ही गुपचुप तरीके से प्रपोज करने का प्लान बनाया था. असल में शख्स ने प्रेमिका को इस बात की भी भनक तक नहीं लगने दी थी कि वह उसे इस खास अंदाज में प्रपोज करने जा रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami बाल विवाह के खिलाफ खड़े हैं
Topics mentioned in this article