स्‍वेज नहर में फंसे विशाल जहाज को मिस्र ने किया जब्‍त, 900 मिलियन डॉलर का मुआवजा मांगा

Ever Given के फंसे होने के कारण दूसरे मालवाहक जहाजों को अन्य रूट लेना पड़ रहा था, जिससे ज्यादा समय लग रहा था. इस नहर से रोज अरबों डॉलर का कारोबार होता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
एमवी Ever Given नाम का विशाल जहाज पिछले माह नहर में फंस गया था
काहिरा (मिस्र):

स्‍वेज नहर में फंसे विशाल जहाज, जिसके कारण करीब एक सप्‍ताह तक दुनियाभर का व्‍यापार थमकर रह गया था, कोर्ट के आदेश पर को जब्‍त कर लिया है. स्‍वेज नहर के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि विशाल जहाज के मालिकों की ओर से $900 मिलियन डॉलर की राशि दिए जाने के बाद भी इस जहाज को छोड़ा जाएगा. गौरतलब है कि दो लाख टन का एमवी Ever Given नाम का विशाल जहाज पिछले माह स्‍वेज नहर में फंस गया था.

अमेरिका ने नरम किया रुख, कहा - नौसैनिक ऑपरेशन 'रूटीन था', 'भारत की साझीदारी की कद्र करते हैं'

Ever Given के फंसे होने के कारण दूसरे मालवाहक जहाजों को अन्य रूट लेना पड़ रहा था, जिससे ज्यादा समय लग रहा था. इस नहर से रोज अरबों डॉलर का कारोबार होता है. ऐसे में जहाज के फंसने से वैश्विक परिवहन तथा व्यापार पर बहुत बुरा असर पड़ा था. करीब छह दिनों की कड़ी मशक्‍कत के बाद मिस्र के अधिकारी और अंतरराष्‍ट्रीय विशेषज्ञ इस फंसे जहाज को निकालने में सफल रहे थे.

Advertisement

चीन ने जापान के इस फैसले पर जताई आपत्ति, कहा- हम प्रतिक्रिया व्यक्त करने का अधिकार रखते हैं

Advertisement

मेरीटाइम डाटा कंपनी लॉयड्स के अनुसार, करीब चार फुटबॉल फील्‍ड के फंसने के कारण एशिया और यूरोप के बीच रोजाना करीब $9.6 बिलियन डॉलर के माल के ट्रांसपोटेशन में बाधा आई. जलमार्ग के बंद होने से मिस्र को ही करीब 12 से 15 मिलियन डॉलर के राजस्‍व का रोजाना नुकसान हुआ. एक स्‍थानीय समाचार पत्र ने स्‍वेज नहर के अथॉरिटी चीफ ओसामा राबी के हवाले से बताया कि एमवी Ever Given को 900 मिलियन डॉलर का मुआवजा न देने के कारण जब्‍त किया गया है.' जापानी फर्म Shoei Kisen Kaisha के स्‍वामित्‍व वाले इस शिप का तकनीकी प्रबंधन जर्मन कंपनी संभाल रही है. एक अन्‍य सूत्र ने AFP को बताया कि नुकसान को लेकर कंपनी, इंश्‍योरेंस फर्म और केनाल अथॉरिटी के बीच बातचीत चल रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कृषि क्षेत्र पर है सरकार का फोकस , क्या किसानों पर बड़ा एलान करेगी सरकार?
Topics mentioned in this article