भूकंप काठमांडू घाटी और पड़ोसी जिलों में बुधवार अपराह्न तीन बजकर सात मिनट पर महसूस किया गया.
काठमांडू:
नेपाल (Nepal) की राजधानी काठमांडू (Kathmandu) और आसपास के इलाकों में बुधवार को 5.9 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया, जिससे कई लोग सुरक्षा के लिए अपने घरों से बाहर निकल गए. अखबार ‘माय रिपब्लिका' की खबर के मुताबिक, भूकंप का केंद्र सिंधुपालचौक जिले में नेपाल-चीन सीमा पर था. खबर में कहा गया कि भूकंप काठमांडू घाटी और पड़ोसी जिलों में बुधवार अपराह्न तीन बजकर सात मिनट पर महसूस किया गया. किसी के हताहत होने या नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं मिली है.
नेपाल में अप्रैल 2015 में 7.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया था जिससे करीब 9,000 लोग मारे गए थे और 22,000 जख्मी हो गए थे. भूकंप से 8,00,000 मकानों और स्कूल की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा था.
देखें यह वीडियो :- नशे में जला डाली दुकान
Featured Video Of The Day
S Jaishankar Meet David Lammy: ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से मिले एस जयशंकर | NDTV India