प्रतीकात्मक फोटो
हालमाहेरा:
इंडोनेशिया के हालमाहेरा (Halmahera)में उत्तर में शुक्रवार को 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, 99 KM की गहराई में आए इस भूकंप के झटके IST के अनुसार 01:32:47 बजे महसूस किए गए. NCS की ओर से ट्वीट में बताया गया है, "भूकंप की तीव्रता : 6.22, तारीख: 24 फरवरी 2023, समय : 01:32:47 बजे, अक्षांश: 3.28, गहराई : 99 KM, स्थान : इंडोनेशिया के हालमाहेरा के उत्तर में."
भूकंप से किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है. विस्तृत विवरण का इंतजार है.
ये भी पढ़ें-
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: यूट्यूबर निकला गिरोह का सरगना रहमान, ऐसे करता था हिंदू लड़कियों का ब्रेन वॉश