इंडोनेशिया में 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए

भूकंप से किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
हालमाहेरा:

इंडोनेशिया के हालमाहेरा (Halmahera)में उत्‍तर में शुक्रवार को 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, 99 KM की गहराई में आए इस भूकंप के झटके IST के अनुसार 01:32:47 बजे महसूस किए गए. NCS की ओर से ट्वीट में बताया गया है, "भूकंप की तीव्रता : 6.22, तारीख: 24 फरवरी 2023, समय :  01:32:47 बजे, अक्षांश: 3.28, गहराई : 99 KM, स्‍थान : इंडोनेशिया के हालमाहेरा के उत्‍तर में."

भूकंप से किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है. विस्‍तृत विवरण का इंतजार है.

ये भी पढ़ें-

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra: Meat Ban और Stray Dogs के मुद्दे पर कैसे Rahul Gandhi और Varun Gandhi साथ हैं
Topics mentioned in this article