नेपाल में 24 घंटे के दौरान दूसरा भूकंप, इस बार रिक्‍टर पैमाने पर 4.3 रही तीव्रता 

नेपाल में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए. यह दूसरी बार है जब 24 घंटे में नेपाल में भूकंप आया है. इस बार रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 रही.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इससे पहले भी आज नेपाल में 5.3 तीव्रता का तेज भूकंप आया. (प्रतीकात्‍मक)
काठमांडू:

Earthquake in Nepal : नेपाल (Nepal) में रविवार को रिक्‍टर स्‍केल पर 4.3 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) रिकॉर्ड किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने यह जानकारी दी है. यह 24 घंटे से भी कम समय में हिमालयी देश में आया दूसरा भूकंप है. एनसीएस ने कहा कि भूकंप रविवार शाम 5 बजकर 18 मिनट पर आया. भूकंप का केंद्र जमीन में 5 किमी की गहराई में था. 

एनसीएस ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में कहा, "4.3 तीव्रता का भूकंप, 22-10-2023 को, 17:18:57 IST पर आया, अक्षांश: 28.03 और देशांतर: 84.74, गहराई: 5 किमी, स्थान: नेपाल."

इस बीच, इससे पहले भी आज नेपाल में 5.3 तीव्रता का तेज भूकंप आया. एनसीएस ने कहा कि भूकंप रविवार सुबह 07:24 बजे (आईएसटी) 10 किलोमीटर की गहराई पर आया. 

एनसीएस ने एक्‍स पर बताया, "5.3 तीव्रता का भूकंप, 22-10-2023 को, 07:24:20 IST पर आया, अक्षांश: 27.92 और देशांतर: 84.71, गहराई : 10 किमी."

खबर लिखे जाने तक भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. 

नेपाल में 7 अक्टूबर को रिक्टर पैमाने पर 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था. इसकी जानकारी नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए दी थी. भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया.

ये भी पढ़ें :

* भूकंप के मलबे में दबे परिवार के 14 लोग, अकेला जिंदा बचा शख्स फूट-फूटकर कर रोया, देखें भावुक कर देने वाला VIDEO
* अफगानिस्‍तान में आए भूकंप में 2400 से ज्‍यादा लोगों की मौत : तालिबान
* अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का एक और शक्तिशाली भूकंप आया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun की Pushpa 2 की कामयाबी के बाद राजनीतिक विवाद शुरू
Topics mentioned in this article