म्यांमार के बाद अब टोंगा में 7.0 तीव्रता का भूकंप, 10 किलोमीटर की गहराई में था केंद्र

भूकंप के बाद अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने खतरनाक लहरों की संभावना जताते हुए एक अलर्ट जारी किया, लेकिन बाद में शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि सुनामी का खतरा टल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुवा:

म्यांमार में शुक्रवार को आई भयंकर भूकंप के बाद सोमवार को टोंगा के पंगाई में भयंकर भूकंप की खबर है. स्थानीय समयानुसार 1:18 बजे टोंगा के पंगाई से 79 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 7.0 तीव्रता का भूकंप आया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था. 

भूकंप के बाद अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने खतरनाक लहरों की संभावना जताते हुए एक अलर्ट जारी किया, लेकिन बाद में शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि सुनामी का खतरा टल गया है. पैसिफिक सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा था कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर (185 मील) के दायरे में टोंगा के तटों पर खतरनाक सुनामी लहरें प्रभावित कर सकती हैं. हालांकि, अभी तक किसी भी तरह के नुकसान या हताहत की तत्काल रिपोर्ट नहीं मिली है.

टोंगा मौसम विज्ञान सेवा ने जोखिम क्षेत्र के निवासियों को तटीय इलाकों से ऊंचे स्थानों, तीन मंजिला मजबूत इमारतों या सुनामी निकासी स्थलों पर जाने की सलाह दी है.  एक स्थानीय निवासी ने शिन्हुआ को बताया कि भूकंप का झटका राजधानी नुकु'अलोफा में तेजी से महसूस किया गया, लेकिन उनके घर को कोई नुकसान नहीं हुआ. टोंगा, एक पॉलिनेशियन देश है, जिसमें 171 द्वीप शामिल हैं और इसकी आबादी लगभग 1 लाख से अधिक है. यह ऑस्ट्रेलिया के तट से 3,500 किलोमीटर (2,000 मील) से अधिक दूरी पर स्थित है. अधिकांश आबादी मुख्य द्वीप टोंगटापु पर रहती है. 

Advertisement

टोंगा प्रशांत क्षेत्र के "रिंग ऑफ फायर" पर स्थित है, जो भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधियों के लिए कुख्यात है. इस क्षेत्र में फिजी और वनुआतु जैसे अन्य द्वीपीय देश भी शामिल हैं, जहां भूकंपीय गतिविधियां आम हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: म्यांमार की हवा में मौत की गंध, अभी भी फंसे हैं बड़ी संख्या में लोग

Featured Video Of The Day
Justice Yashwant Verma Cash Case: जस्टिस वर्मा कैश मामले में उपराष्ट्रपति Dhankhar ने उठाए बड़े सवाल
Topics mentioned in this article