दुबई एक्‍सपो 2020 में 3 श्रमिकों की मौत और 70 से ज्‍यादा घायल, अधिकारियों ने कहा - सुरक्षा मानक "विश्व स्तरीय"

साइट के निर्माण में तीन श्रमिकों की मौत हो गई और 70 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को जोर देकर कहा कि सुरक्षा मानक "विश्व स्तरीय" थे. 

Advertisement
Read Time: 10 mins
दुबई के बाहरी इलाके में 200,000 से अधिक श्रमिकों ने विशाल स्थल का निर्माण किया है.
दुबई:

दुबई के एक्सपो 2020 (Dubai Expo 2020) की साइट के निर्माण में तीन श्रमिकों की मौत हो गई और 70 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को जोर देकर कहा कि सुरक्षा मानक "विश्व स्तरीय" थे. इसका खुलासा यूरोपीय संसद (European Parliament) द्वारा छह महीने तक चलने वाले विश्व मेले (World Fair) के बहिष्कार के आह्वान के बाद हुआ है. यूएई (UAE) के मानवाधिकार रिकॉर्ड (Human Rights Record) और अप्रवासी मजदूरों के प्रति अमानवीय प्रथाओं की आलोचना करने के बाद यह आंकड़े सामने आए हैं.  

दुबई के बाहरी इलाके में 200,000 से अधिक श्रमिकों ने विशाल स्थल का निर्माण किया है, जिसमें मोनाको के आकार के दोगुने आकार के एक शो ग्राउंड पर सैकड़ों मंडप और अन्य सुविधाएं हैं. 

Advertisement

यूएई और साथी खाड़ी देश कतर अगले साल के विश्व कप की मेजबानी करने जा रहे हैं.  अक्सर दक्षिण एशिया के मजदूरों के साथ उनके व्यवहार को लेकर विभिन्‍न एक्टिविस्‍ट समूहों के निशाने पर रहते हैं. 

एक्सपो के एक बयान में मजदूरों के कल्याण को अपनी "सर्वोच्च प्राथमिकता" बताते हुए कहा गया है, "दुर्भाग्य से, काम से संबंधित तीन मौतें हुई हैं, 72 गंभीर चोटें आई हैं." साथ ही कहा गया है कि अब तक 24.7 करोड़ कार्य घंटे साइट पर पूरे हो चुके हैं.  साथ ही जोड़ा कि दुर्घटना की फ्रिक्‍वेंसी ब्रिटेन से कम है. 

बयान में कहा गया, हमने विश्व स्तरीय नीतियां, मानक और प्रक्रियाएं स्थापित की हैं जो एक्सपो 2020 दुबई में शामिल सभी लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण की रक्षा और समर्थन करती हैं."

शनिवार को एक्सपो का दौरा करने वाले फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-यवेस ले ड्रियन ने कहा कि फ्रांस यूरोपीय संसद के प्रस्ताव का "हिस्सा नहीं" था. 

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* पीएम मोदी ने दुबई एक्सपो में निवेशकों से कहा; भारत आइये, हमारी विकास गाथा का हिस्सा बनिए
* बुर्ज खलीफा के टॉप पर स्टंट करते नज़र आई महिला, अमीरात एयरलाइन का विज्ञापन हुआ वायरल, देखें कैसे फिल्माया गया Video
* दुबई में बना दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल 'Deep Dive Dubai', अंदर से इतना है आलीशान, देखें वायरल VIDEO

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi in Parliament: Rahul Gandhi ने Agniveer को बताया 'यूज़ एंड थ्रो मज़दूर' | NDTV India
Topics mentioned in this article