दुबई के NRI कारोबारी ने दामाद पर लगाया ₹107 करोड़ की लूट का आरोप, वापस मांगे दहेज में दिए 1000 गहने और महंगी गाड़ी

यह धोकाधड़ी तब शुरू हुई जब उनके दामाद ने ईडी की एक छापेमारी के बाद फाइन भरने के नाम पर 4 करोड़ रुपए मांगे.  इसके बाद ज़मीन खरीदने, फुटवीयर शोरूम खोलने जैसे कई बहानों के नाम पर दामाद उनसे करीब 92 करोड़ ऐंठने में कामयाब रहा.   

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
यह धोकेबाज दामाद, ससुर की कुछ संपत्तियों का मालिकाना हक लेने में भी कामयाब रहा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दुबई (Dubai) में रहने वाले एक भारतीय मूल के व्यापारी अब्दुल लाहिर हसन (NRI businessman Abdul Lahir Hassans) की बेटी ने जब साल 2017 में केरल (Kerala) के एक कासरगोड के एक लड़के से शादी की, तब अब्दुल हसन ने सोचा भी नहीं होगा कि पांच साल बाद उनका दामाद उन्हें कथित तौर पर 107 करोड़ का चूना लगाएगा. इसके अलावा दामाद पर बेटी को दिए हुए सोने के 1000 गहने भी अपने कब्जे में करने का आरोप है. अब्दुल हसन की अलुवा पुलिस में तीन महीने पहले की गई शिकायत के अनुसार, NRI कारोबारी का दामाद मोहम्मद हाफीज़, कथित तौर पर अपने ससुर की कुछ संपत्तियों का मालिकाना हक लेने में भी कामयाब रहा.

क्योंकि यह शिकायत 100 करोड़ रुपए के बारे में भी और आरोपी गोवा में बताया जाता है, यह जांच अब केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप की गई है.  

अब्दुल हसन ने शिकायत के अनुसार, एक टीवी चैनल को बताया कि अलुवा पुलिस आरोपी को पकड़ने या उसे पूछताछ के लिए बुलाने में नाकाम रही. इतना ही नहीं पुलिस दामाद को दी गई ₹ 1.5 करोड़ की कार भी वापस रिकवर नहीं करवा पाई. 

हसन ने कहा कि यह धोकाधड़ी तब शुरू हुई जब उनके दामाद ने ईडी की एक रेड के बाद फाइन भरने के नाम पर 4 करोड़ रुपए मांगे.  इसके बाद कई बहानों से, जैसे ज़मीन खरीदने के नाम पर या फुटवीयर शोरूम खोलने के नाम पर दामाद उनसे करीब 92 करोड़ लेने में कामयाब रहा.   

एक पुलिस अफसर ने बताया कि हसन के दामाद ने यह काम अकेले नहीं किया. उसके साथ अक्षय थॉमस वैद्यन नाम का एक साथी भी था.  

हसन ने दोनों को पुलिस में दर्ज की गई शिकायत में नामजद करवाया है.  
 

Featured Video Of The Day
Mumbai Police Rescue School Bus: जब मुंबई की बारिश में फंसे मासूम, पुलिस ने किया रेस्क्यू | Weather