इजराइल-हमास युद्ध में लंबे समय से लोग सीजफायर का इंतजार कर रहे हैं लेकिन रविवार को ये उस वक्त स्थगित हो गया जब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह तब तह प्रभावी नहीं होगा जब तक फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची उपलब्ध नहीं करा देता. हमास ने युद्धविराम की शर्तों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए कहा, "पहले समूह में रिहा किए जाने वाले लोगों के नाम उपलब्ध कराने में देरी तकनीकी कारणों से हो रही है." हालांकि, इसपर हमास ने कहा है कि वो किसी भी वक्त बंधकों की सूची इजरायल को सौंप सकता है.
सीजफायर से कुछ देर पहले नेतन्याहू के कार्यालय से जारी किया गया बयान
नेतन्याहू के कार्यालय ने युद्धविराम के शुरू होने से एक घंटे से भी कम समय पहले एक बयान जारी किया गया, किया, जिसमें कहा गया कि उन्होंने "आईडीएफ (सेना) को निर्देश दिया है कि युद्धविराम तब तक शुरू नहीं होगा जब तक कि इजरायल को सूची नहीं मिल जाती." प्रारंभिक आदान-प्रदान के तहत तीन इज़रायली बंधकों को रिहा किया गया, जिसके बदले में फ़िलिस्तीनी कैदियों के पहले समूह को रिहा किया गया था.
7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर किया था हमला
अगर युद्ध विराम आगे बढ़ता है, तो 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के हमले के दौरान उग्रवादियों द्वारा बंधक बनाए गए कुल 33 लोगों को प्रारंभिक 42-दिवसीय युद्ध विराम के दौरान गाजा से वापस लाया जाएगा. इस समझौते के तहत सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को इजरायली जेलों से रिहा किया जाएगा.
सीजफायर का उद्देश्य युद्ध को समाप्त करने का रास्ता बनाना
बता दें कि इस युद्धविराम का उद्देश्य 7 अक्टूबर के हमले से उत्पन्न 15 महीने से अधिक समय से चल रहे युद्ध की समाप्ति का रस्ता बनाना है. यह हमला इजरायल के इतिहास में सबसे घातक हमला था. यह समझौता कतर, संयुक्त राज्य अमेरिका और मिस्र के मध्यस्थों द्वारा महीनों की बातचीत के बाद किया गया है, तथा यह डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की पूर्व संध्या पर प्रभावी होना था.
पीएम नेतन्याहू ने कहा जरूरत हुई तो फिर युद्ध करेंगे
शनिवार को एक टेलीविज़न संबोधन में, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यदि आवश्यक हो तो युद्ध में वापस लौटने के लिए इजराइल के पास अमेरिका का समर्थन है. 42-दिवसीय पहले चरण को "अस्थायी युद्ध विराम" कहते हुए, उन्होंने कहा: "यदि हमें युद्ध फिर से शुरू करने के लिए मजबूर किया जाता है, तो हम बलपूर्वक ऐसा करेंगे."
युद्धविराम की पूर्व संध्या पर भी जारी रहा हमला
युद्ध विराम की पूर्व संध्या तक लड़ाई जारी रही, गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि दक्षिणी शहर खान यूनिस में एक परिवार के कम से कम पांच सदस्यों की मौत हो गई जब एक इजराइली हमले में उनके तम्बू को निशाना बनाया गया.