टैरिफ पर महाजंग : बिजली महंगी करने वाले कनाडा को बदले में ट्रंप ने दे दिया 'डबल करंट'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट में कहा कि मैंने अपने वाणिज्य मंत्री को कनाडा से अमेरिका में आने वाले सभी इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का निर्देश दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के लिए इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों पर लगाए जाने वाले सीमा शुल्क को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की मंगलवार को घोषणा की. इससे दोनों पड़ोसी देशों के बीच व्यापार युद्ध गहराने के आसार बनते दिख रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि शुल्क वृद्धि का यह फैसला बुधवार से लागू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि शुल्क में वृद्धि कनाडा के ओंटारियो प्रांत की सरकार के अमेरिका को बेची जाने वाली बिजली की कीमतें बढ़ाने की प्रतिक्रिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट में कहा कि मैंने अपने वाणिज्य मंत्री को कनाडा से अमेरिका में आने वाले सभी इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का निर्देश दिया है. वह दुनिया में कहीं भी सबसे अधिक शुल्क लगाने वाले देशों में से एक है.

ट्रंप की इस सोशल मीडिया पोस्ट के आते ही अमेरिकी शेयर बाजार में फौरी गिरावट देखने को मिली. टैरिफ वार गहराने की धमकियों से शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बाद ट्रंप पर यह दिखाने का दबाव है कि उनके पास अर्थव्यवस्था को मंदी में धकेलने के बजाय इसे बढ़ाने की एक वैध योजना है.

हालांकि ट्रंप ने दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद से ही जनता को यह भरोसा दिलाने की कोशिश की है कि उनके शुल्क निर्णयों से अधिक कंपनियां अपने कारखानों को अमेरिका में स्थानांतरित करने की वर्षों से चली आ रही प्रक्रिया शुरू करेंगी. ट्रंप जनवरी में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से ही लगातार चीन, कनाडा एवं मेक्सिको से होने वाले आयात पर सीमा शुल्क बढ़ाने की बात करते रहे हैं. उन्होंने इसके साथ ही भारत समेत कई देशों पर जवाबी सीमा शुल्क लगाने की भी घोषणा की है. इन घोषणाओं से अमेरिका समेत समूची दुनिया में अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़ने की आशंकाएं जताई जाने लगी हैं.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Vicky Kaushal बने Actor of the Year | Bollywood | NDTV India
Topics mentioned in this article