डोनाल्ड ट्रंप ने UAE में की 200 अरब डॉलर की डील्स- जानिए अमेरिका को क्या हासिल होगा?

US-UAE Trade Deals Details: इस खाड़ी देश के साथ संबंधों को मजबूत करने के समझौते में बोइंग, जीई एयरोस्पेस और एतिहाद एयरवेज के साथ 14.5 अरब डॉलर की डील शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
US-UAE Trade Deals Details: डोनाल्ड ट्रंप ने UAE में कीं 200 अरब डॉलर की डील्स

US-UAE Trade Deals Details: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों 3 खाड़ी देशों के दौरे पर हैं और एक के बाद एक बड़ी डील किए जा रहे हैं. अपने दौरे के आखिरी चरण में वो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे. ट्रंप ने अमेरिका और UAE के बीच 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक के कमर्शियल डील्स की घोषणा की है. इसके साथ खाड़ी क्षेत्र में कुल निवेश समझौते 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गए हैं.

मिडिल ईस्ट के अपने दौरे के आखिरी स्टेज में सऊदी अरब और कतर के बाद, ट्रंप गुरुवार, 15 मई को अबू धाबी पहुंचे. अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका स्वागत किया.

अमेरिका और UAE में हुईं ये बड़ी डील्स

  1. व्हाइट हाउस के अनुसार, बोइंग और जीई एयरोस्पेस ने जीई इंजन से चलने वाले 28 अमेरिकी निर्मित बोइंग 787 और 777X विमानों में निवेश करने के लिए एतिहाद एयरवेज से 14.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर की डील हासिल की. इससे दोनों देशों के बीच कमर्शियल एविएशन पार्टनरशिप गहरा होगा, अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा, निर्यात बढ़ेगा और 60,000 अमेरिकी नौकरियां पैदा होंगी.
  2. ओक्लाहोमा में, एमिरेट्स ग्लोबल एल्युमीनियम 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर की प्राथमिक एल्युमीनियम स्मेल्टर प्रोजेक्ट विकसित करने के लिए निवेश करेगा. यह पिछले 45 सालों में अमेरिका में तैयार होने वाले पहले नए एल्युमीनियम स्मेल्टरों में से एक है.
  3. एक्सॉनमोबिल, ऑक्सिडेंटल पेट्रोलियम और ईओजी रिसोर्सेज 60 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य के विस्तारित तेल और प्राकृतिक गैस उत्पादन के लिए अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) के साथ साझेदारी कर रहे हैं. इससे ऊर्जा लागत कम करने में मदद मिलेगी और दोनों देशों में सैकड़ों कुशल नौकरियां पैदा होंगी.
  4. होल्टेक इंटरनेशनल और आईएचसी इंडस्ट्रियल होल्डिंग कंपनी (आईएचसी) होल्टेक के एसएमआर-300 छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों का एक बेड़ा बनाने के लिए सहयोग कर रहे हैं, जो मिशिगन में पैलिसेड्स साइट से शुरू होगा. इस समझौते में 10 अरब डॉलर निवेश की प्रतिबद्धता और बेड़े परियोजनाओं के लिए अतिरिक्त 20 अरब अमेरिकी डॉलर की प्रतिबद्धता शामिल हैं.

अमेरिका ने डील्स पर क्या कहा?

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, "आज के डील्स अमेरिका-US निवेश और व्यापार संबंधों को मजबूत करते हैं. यह 10 सालों में 1.4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश ढांचे के लिए UAE की ऐतिहासिक प्रतिबद्धता पर आधारित हैं. यह AI के बुनियादी ढांचे, सेमीकंडक्टर, ऊर्जा, क्वांटम कंप्यूटिंग, बायो टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग में अमेरिकी उछाल में योगदान देगा.”

दूसरी तरफ, बुर्ज खलीफा को अमेरिकी झंटे के रंगों में रोशन किया गया था, और पूरे दुबई की सड़कों को भी अमेरिका और यूएई दोनों के झंडों से सजाया गया था.

Featured Video Of The Day
ISRO New Satellite Launch: Pakistan पर 24 घंटे नजर रखने वाली सैटेलाइट कल होगी लाॅन्च