'मुझे गिराने की 3 साजिश'... डोनाल्ड ट्रंप नहीं मान रहे, UN एस्केलेटर कांड की जांच में उतरी खुफिया एजेंसी

जब डोनाल्ड ट्रंप फर्स्ट लेडी के साथ UN महासभा में भाषण देने पहुंचे थे तो उनके कदम रखते ही एंट्री गेट के पास का एस्केलेटर अचानक बंद हो गया. ट्रंप जब मंच पर पहुंचे तो टेलीप्रॉम्पटर भी खराब हो गया. उन्होंने साउंड सिस्टम के खराब होने का भी दावा किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने UN में भाषण के दौरान तीन तकनीकी खराबियों को जानबूझ कर की गई साजिश करार दिया है
  • ट्रंप ने एस्केलेटर के रुकने, टेलीप्रॉम्प्टर खराब होने और साउंड सिस्टम फेल होने की घटनाओं की जांच की मांग की
  • UN ने इन घटनाओं को आकस्मिक बताया है और आंशिक रूप से व्हाइट हाउस के कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी जिद्द के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर वो उसी रास्ते पर दिख रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप जब मंगलवार, 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र में भाषण देने पहुंचे थे उनके साथ तीन ऐसी चीज हुई थी जिसे उन्होंने ट्रिपल साजिश करार दिया है- वो जिस एस्केलेटर (खुद चलने वाली सीढ़ी) पर थे वो अचानक रुक गया, भाषण के बीच उनका टेलीप्रॉम्प्टर खराब हो गया और साथ ही साउंड सिस्टम में भी खराबी आई. अब ट्रंप इसे साजिश करार देते हुए जांच की मांग पर अड़ गए हैं.

हालांकि दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि मंगलवार को न्यूयॉर्क में उसके मुख्यालय में ट्रंप से जुड़ीं जो घटनाएं हुईं, वे आकस्मिक थीं कोई साजिश नहीं. उन घटनाओं के लिए आंशिक रूप से व्हाइट हाउस के कर्मचारियों को ही जिम्मेदार ठहराया गया है.

ट्रंप की नाराजगी कम नहीं हो रही

सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट डालकर ट्रंप ने अपनी नाराजगी दिखाई है. उन्होंने दुर्घटनाओं की श्रृंखला को "बहुत भयावह" बताया है, लोगों की गिरफ्तार करने की मांग की है और कहा कि खुफिया एजेंसी भी जांच कर रही है.

ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर कहा, "यह कोई संयोग नहीं था, यह संयुक्त राष्ट्र में तिहरा सैबोटाज (जानबुझ कर खराबी लाना) था. उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए… मैं इस लेटर की एक कॉपी UN महासचिव को भेज रहा हूं, और मैं तत्काल जांच की मांग करता हूं. इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि संयुक्त राष्ट्र वह काम करने में सक्षम नहीं है जिसके लिए उसे बनाया गया था." 

ट्रंप के साथ क्या हुआ था

वीडियो फुटेज में दिखा था कि जब 79 साल के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी (फर्स्ट लेडी) मेलानिया ट्रंप मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एस्केलेटर पर चढ़ रहे थे, अचानक एस्केलेटर बंद हो गया. उन्हें खुद से सीढ़ी चढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. फिर, जैसे ही उन्होंने अपना भाषण शुरू किया, उनका टेलीप्रॉम्प्टर काम नहीं कर रहा था.

ट्रंप ने लिखा है, "कल संयुक्त राष्ट्र में एक वास्तविक अपमान हुआ. एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन बहुत भयावह घटनाएं!"  ट्रंप ने कहा कि एस्केलेटर के रुकने से एक "वास्तविक आपदा" हो सकता था. उन्होंने कहा, "यह आश्चर्यजनक है कि मेलानिया और मैं इन स्टील सीढ़ियों के तेज किनारों पर चेहरे के बल नहीं गिरे."

ट्रंप ने शिकायत की कि उनके भाषण के दौरान टेलीप्रॉम्प्टर पहले 15 मिनट के लिए खराब था, और संयुक्त राष्ट्र सभागार में साउंड सिस्टम भी "पूरी तरह से बंद" था.

Advertisement

खुद ट्रंप के स्टाफ मेंबर दोषी?

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को हंगामे के बाद एक बयान जारी, जिसमें कहा गया कि ट्रंप के ही एक वीडियोग्राफर ने एस्केलेटर पर "अनजाने में सेफ्टी फंक्शन शुरू (ट्रिगर) कर दिया होगा". उन्होंने कहा कि टेलीप्रॉम्प्टर के बारे में, हमारे पास कोई टिप्पणी नहीं है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए टेलीप्रॉम्प्टर व्हाइट हाउस ही ऑपरेट करता है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने झूठ बोला? UN ने बताया अमेरिकी राष्ट्रपति के स्टाफ ने ही एस्केलेटर को कैसे कर दिया था बंद

Advertisement
Featured Video Of The Day
Putin India Visit: जासूस से राष्ट्रपति बनने तक का सफर | India Russia Relation | Shubhankar Mishra