राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने UN में भाषण के दौरान तीन तकनीकी खराबियों को जानबूझ कर की गई साजिश करार दिया है ट्रंप ने एस्केलेटर के रुकने, टेलीप्रॉम्प्टर खराब होने और साउंड सिस्टम फेल होने की घटनाओं की जांच की मांग की UN ने इन घटनाओं को आकस्मिक बताया है और आंशिक रूप से व्हाइट हाउस के कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया है