डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको को दी बड़ी राहत, 2 अप्रैल तक टैरिफ से दी छूट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह मेक्सिको आयात पर लगाए गए टैरिफ को फिलहाल रोक रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर मेक्सिको को फिलहाल राहत दी है. यह फैसला मेक्सिको के राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम के साथ बातचीत के बाद लिया गया है. ट्रंप ने कहा है कि नए टैरिफ अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा के बीच समझौते के तहत आने वाले व्यापार पर लागू नहीं होंगे, जो 2 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा.

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम से बात करने के बाद मैं इस बात पर सहमत हो गया हूं कि मेक्सिको को USMCA के तहत आने वाली किसी भी चीज पर टैरिफ का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी. यह समझौता 2 अप्रैल 2025 तक है.य ह राष्ट्रपति शीनबाम को एक रियायत और सम्मान के रूप में दिया गया है. धन्यवाद, राष्ट्रपति शीनबाउम, आपके काम और सहयोग के लिए!'

कनाडा और मैक्सिको से अमेरिकी आयात पर ट्रंप द्वारा लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ के प्रभावी होने के बाद वैश्विक बाजारों में गिरावट आई और अर्थशास्त्रियों का कहना है कि अमेरिकियों को व्यापक आधार पर मूल्य वृद्धि का सामना करना पड़ सकता है.

जनवरी में पदभार ग्रहण करने के बाद से ट्रंप ने सहयोगियों और विरोधियों दोनों पर टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी और घोषणा की है कि व्यापार उनकी विदेश नीति का प्रमुख हिस्सा होगा.

ट्रंप ने कहा है कि टैरिफ को अमेरिकी सरकार के राजस्व का प्रमुख स्रोत बनना चाहिए और साथ ही व्यापार असंतुलन और उन प्रथाओं को दूर किया जाना चाहिए, जिन्हें वाशिंगटन अनुचित मानता है.

इससे पहले ट्रंप ने ‘एनबीसी न्यूज' को दिए साक्षात्कार में कहा था कि हम कनाडा को हर साल 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की सब्सिडी दे रहे हैं. हम मैक्सिको को लगभग 300 अरब अमेरिकी डॉलर की सब्सिडी दे रहे हैं. हमें सब्सिडी नहीं देनी चाहिए. हम इन देशों को सब्सिडी क्यों दे रहे हैं? अगर हम उन्हें सब्सिडी दे रहे हैं, तो उन्हें (अमेरिका का) एक राज्य बन जाना चाहिए.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Donald Trump ने एक बार फिर क्यों इतनी बुरी तरह से धमकाया हमास को | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article