निकल जाओ यहां से... कतर के जेट को लेकर रिपोर्टर ने पूछा सवाल तो आगबबूला हो गए ट्रंप, पढ़ें क्या है पूरा मामला

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि एनबीसी, इसके सीईओ और अध्यक्ष ब्रायन रॉबर्ट्स की उनके परिचालनों की जांच की जानी चाहिए. आप लोगों के सवाल ही अपमानजनक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राष्ट्रपति ट्रंप ने रिपोर्टर से कहा- आप बाहर जाएं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों और अपने हाजिर जवाबी को लेकर लगातार चर्चाओं में रहते हैं. एक बार फिर उनका एक बयान सूर्खियों में बना हुआ है. इस बार का ये जवाब उस समय आया जब वह व्हाइट हाउस में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के साथ बैठक कर रहे थे. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि उनसे एक रिपोर्टर ने जब कतर के बोइंग 747 को भविष्य में एयरफोर्स वन के रूप में शामिल करने पर सवाल किया तो वो गुस्सा हो गए. उन्होंने उस रिपोर्टर से कहा कि आप तुरंत यहां से निकल जाएं. आप काम करने के लिए पर्याप्त और स्मार्ट नहीं है.  

साथ ही ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ तनावपूर्ण बैठक के दौरान रिपोर्टर पर दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों के खिलाफ हिंसा और नस्लवादी कानूनों जैसे अधिक महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि एनबीसी और इसकी मूल कंपनी के सीईओ और अध्यक्ष ब्रायन रॉबर्ट्स की उनके परिचालनों की जांच की जानी चाहिए, आप लोगों के सवाल ही अपमानजनक हैं. ट्रंप ने रिपोर्टर के सवाल के जवाब में कहा कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं?. आप किस बारे में बात कर रहे हैं? आप जानते हैं. आपको यहां से निकल जाने की ज़रूरत है. इसका कतर के जेट से क्या लेना-देना है...? वे संयुक्त राज्य वायु सेना को एक जेट दे रहे हैं, और यह एक बहुत अच्छी बात है. हम बहुत सी अन्य चीज़ों के बारे में बात कर रहे हैं, और यह एनबीसी उस विषय से दूर जाने की कोशिश कर रहा है. जिसे आपने अभी देखा. आप एक भयानक रिपोर्टर हैं. नंबर एक, आपके पास वह सब नहीं है जो एक रिपोर्टर बनने के लिए चाहिए. आप इतने समझदार नहीं हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि आपको एनबीसी में अपने स्टूडियो में वापस जाना चाहिए, क्योंकि ब्रायन रॉबर्ट्स और उस जगह को चलाने वाले लोगों की जांच होनी चाहिए. जिस तरह से आप उस नेटवर्क को चलाते हैं, वे बहुत ही खराब है. आपसे अब और कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Breaking News: LNJP Hospital के बाद, धमाके की जगह पर पहुंचे गृहमंत्री Amit Shah
Topics mentioned in this article