‘पूरा पागल हो गया है’…. पुतिन पर भड़के ट्रंप, बताया रूस के पतन की यह होगी वजह

Russia-Ukraine war: ट्रंप की यह आलोचना उस समय आई है जब युद्ध में अब तक के सबसे बड़े हवाई हमले में यूक्रेन की राजधानी कीव सहित तमाम शहरों पर रूस ने रविवार की रात 367 ड्रोन और मिसाइलों से बमबारी की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Russia-Ukraine war: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पूरी तरह पागल करार दिया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि व्लादिमीर पुतिन पूरे यूक्रेन को जीतने का प्रयास करते हैं, तो यह रूस के "पतन" का कारण बनेगा. साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ट्रुथ सोशल पर रविवार रात किए गए पोस्ट में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की भी आलोचना की है.

ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "रूस के व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरे हमेशा बहुत अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन उन्हें कुछ हो गया है. वह बिल्कुल पागल हो गए हैं!.. वह बेवजह बहुत से लोगों को मार रहे हैं और मैं सिर्फ सैनिकों के बारे में बात नहीं कर रहा हूं.''

अपने पोस्ट में, ट्रंप ने जेलेंस्की की भी आलोचना करते हुए कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति "अपने तरीके से बात करके अपने देश पर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं… उनके मुंह से निकली हर बात समस्याएं पैदा करती है, मुझे यह पसंद नहीं है, और बेहतर होगा कि इसे रोक दिया जाए."

Advertisement

इस पूरे पोस्ट में यह लिखा है: “रूस के व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरे हमेशा बहुत अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन उनके साथ कुछ हो गया है. वह बिल्कुल पागल हो गए हैं! वह अनावश्यक रूप से बहुत से लोगों को मार रहे हैं, और मैं सिर्फ सैनिकों के बारे में बात नहीं कर रहा हूं. यूक्रेन के शहरों में बिना किसी कारण के मिसाइलें और ड्रोन दागे जा रहे हैं. मैंने हमेशा कहा है कि वह पूरा यूक्रेन चाहते हैं, केवल उसका एक टुकड़ा नहीं, और शायद यह सही साबित हो रहा है, लेकिन यदि वह ऐसा करते हैं, तो यह रूस के पतन का कारण बनेगा! इसी तरह, राष्ट्रपति जेलेंस्की जिस तरह से बात करते हैं, उससे अपने देश पर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं. उनके मुंह से निकली हर बात समस्या पैदा करती है, मुझे यह पसंद नहीं है और बेहतर होगा कि इसे रोक दिया जाएं यह एक ऐसा युद्ध है जो अगर मैं राष्ट्रपति होता तो कभी शुरू नहीं होता. यह जेलेंस्की, पुतिन और बाइडेन का युद्ध है, "ट्रंप का" नहीं, मैं केवल बड़ी और बदसूरत आग को बुझाने में मदद कर रहा हूं, जो घोर अक्षमता और नफरत के कारण शुरू हुई है.”

Advertisement

ट्रंप की यह आलोचना उस समय आई है जब युद्ध में अब तक के सबसे बड़े हवाई हमले में यूक्रेन की राजधानी कीव सहित तमाम शहरों पर रूस ने रविवार की रात 367 ड्रोन और मिसाइलों से बमबारी की. इसमें कम से कम 12 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए.

Advertisement

ट्रंप यूक्रेन में तीन साल से जारी युद्ध में दोनों पक्षों को युद्धविराम पर सहमत करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने पिछले हफ्ते पुतिन के साथ दो घंटे से अधिक समय तक बात की थी. उन्होंने लगातार हो रहे हमलों के जवाब में रूस पर और अधिक प्रतिबंध लगाने की संभावना जताई है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Gaza War: इजरायल के ताबड़तोड़ हमले से ना बचे मकान, ना खेत...कुछ ऐसा है हमलों के बाद का गाजा
Topics mentioned in this article