ट्रंप ने मेक्सिको पर टैरिफ के फैसले को एक महीने के लिए रोका, कनाडा को लेकर भी आया बयान

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने मेक्सिको की राष्‍ट्रपति क्‍लाउडिया शीनबाम के साथ सोमवार को बातचीत के बाद मेक्सिको पर टैरिफ एक महीने तक रोकने का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को मेक्सिको (Mexico) पर टैरिफ लगाए जाने को बातचीत के बाद एक महीने के लिए रोक दिया है. हालांकि इस मुद्दे पर कनाडा के साथ चल रही बातचीत में अभी किसी भी तरह की सफलता नहीं मिली है. इसके बाद ग्‍लोबल ट्रेड वॉर की आशंका पैदा हो गई है. 

डोनाल्‍ड ट्रंप और मेक्सिको की राष्‍ट्रपति क्‍लाउडिया शीनबाम ने सोमवार को बातचीत के बाद टैरिफ रोकने की घोषणा की. हालांकि इससे पहले दोनों राष्‍ट्रपतियों के बीच अमेरिका और मेक्सिको की सीमा पर 10 हजार सैनिकों की तैनाती पर भी सहमति बनी है. 

ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर कहा कि "बहुत दोस्ताना बातचीत" के बाद वह "एक महीने की अवधि के लिए प्रत्याशित टैरिफ को तुरंत रोकने पर सहमत हुए."

ट्रंप के साथ अच्‍छी बातचीत हुई: शीनबाम

शीनबाम ने टैरिफ पर रोक की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी "राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हमारे संबंधों और संप्रभुता के लिए बहुत सम्मान के साथ अच्छी बातचीत हुई."

उन्होंने कहा, ट्रंप मेक्सिको में अमेरिकी हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए और प्रयास करने पर सहमत हुए.  

उधर, ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भी बात की थी और उन्हें फिर से बात करनी थी. हालांकि व्हाइट हाउस ने कहा कि ओटावा के साथ बातचीत अच्छी नहीं चल रही थी. 

मेक्सिको-कनाडा के साथ चीन पर भी टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (1 फरवरी) को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें उन्‍होंने मेक्सिको से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाया गया. कनाडा से आने वाले सामानों पर भी 25% टैरिफ लगाया गया है, लेकिन कनाडा के ऊर्जा संसाधनों पर 10% टैरिफ ही लगेगा. इस ऑर्डर में चीन से आयात पर भी 10% टैरिफ लगाया गया है. यह आदेश मंगलवार आधी रात को प्रभावी होने वाला था. हालांकि उससे पहले यह घटनाक्रम सामने आया है. 

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह कदम अवैध इमिग्रेशन और ड्रग्स तस्करी के बारे में उनकी चिंताओं को लेकर उठाया गया है. रिपब्लिकन नेता ने इन दो मुख्य मुद्दों को अपने चुनावी अभियान का आधार बनाया था. 

Featured Video Of The Day
WHO हुआ बीमार! Donald Trump ने रोकी फंडिंग, दुनिया करेगी मदद? | World Health Organization Crisis
Topics mentioned in this article