ओबामा को कॉलर पकड़ गिराया, हथकड़ी लगाई…देखिए ट्रंप ने भी हद कर दी!

डोनाल्ड ट्रंप के हैंडल से पोस्ट इस AI जेनेरेटेड वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को ओवल ऑफिस (राष्ट्रपति ऑफिस) के अंदर ही FBI एजेंटों द्वारा गिरफ्तार किया गया दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ट्रंप ने AI वीडियो पोस्ट किया जिसमें ओबामा को गिरफ्तार दिखाया गया है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का AI से बनाया गया विवादास्पद वीडियो पोस्ट किया
  • वीडियो में ओबामा को FBI एजेंटों द्वारा ओवल ऑफिस में गिरफ्तार किया जाता दिखाया गया है, जो हाइपर रियलिस्टिक है.
  • इस AI-जनरेटेड वीडियो में कोई डिस्क्लेमर नहीं है कि यह काल्पनिक है या AI से बना है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कुछ आए न आए, हद पार करना जरूर आता है. उन्होंने एक बार फिर इसे साबित किया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने अब एक AI से बने टिकटॉक वीडियो पोस्ट करने के बाद राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है. इस AI जेनेरेटेड वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को ओवल ऑफिस (राष्ट्रपति ऑफिस) के अंदर ही FBI एजेंटों द्वारा गिरफ्तार किया गया दिखाया गया है.

रविवार देर रात (अमेरिकी समय अनुसार) ट्रंप ने अपने खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- ट्रुथ सोशल पर यह विवादास्पद टिकटॉक वीडियो पोस्ट किया. इसमें दिखता है कि ओबामा ट्रंप के साथ बैठे हुए हैं तभी FBI के दो एजेंट आते हैं. वो ओबामा को कॉलर से पकड़कर नीचे घुटनों के बल गिराते हैं और फिर उन्हें हथकड़ी लगा देते हैं. शर्मनाक बात यह है कि AI से बने इस हाइपर रियलिस्टिक वीडियो में ओबामा को उसी ऑफिस से गिरफ्तार करके जेल ले जाया दिखाया जा रहा है, जिसमें वह एक बार कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्यरत थे.

वीडियो में ऐसा कोई डिस्क्लेमर भी नहीं दिया गया है कि इसे AI के मदद से बनाया गया है या यह काल्पनिक है. आलोचक इस कदम को बेहद गैर-जिम्मेदाराना और "जानबूझकर भड़काऊ" बनाया जाना बता रहे हैं. पोस्ट में, ट्रंप ने इस टिकटॉक वीडियो में कैप्शन दिया है: "कोई भी कानून से ऊपर नहीं है."

ऐसा लगता है कि यह AI-जनरेटेड वीडियो डीपफेक तकनीक का उपयोग करके कस्टम-निर्मित किया गया है, जिसमें एजेंटों के आने से पहले ओबामा मुस्कुराते हुए ट्रंप के पास एक कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.

ट्रंप का यह कदम अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के शुक्रवार को यह दावा करने के बाद आया है कि उनके पास "आश्चर्यजनक" और "भारी" सबूत हैं कि ओबामा ने साल 2016 के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत को नुकसान पहुंचाने और बाद में उनके राष्ट्रपति पद के कार्यकाल को कमजोर करने के लिए रूस के साथ मिलकर साजिश रची थी. वहीं ट्रंप लंबे समय से अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की जांच करने, मुकदमा चलाने, जेल भेजने या दूसरी तरह से दंडित करने की धमकी देते रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections में Chirag Paswan के लिए 29 सिटें... कहीं नुकसान का सौदा तो नहीं? Bihar Mein Ka Ba
Topics mentioned in this article