Donald Trump Inauguration : 'अमेरिका के गिरावट के दिन खत्म हो चुके हैं. अब अमेरिका का स्वर्णकाल शुरू हो रहा है. दुनिया में एक बार फिर अमेरिका का सम्मान लौटेगा. अब अमेरिका फर्स्ट की बारी है. अमेरिका की संप्रभुता और सुरक्षा वापस लौटेगी. अमेरिका जल्द ही महान और ताकतवर मुल्क बनकर उभरेगा. भगवान ने मेरी जिंदगी किसी एक मकसद के लिए बख्शी है. मुझे भगवान ने अमेरिका को एक बार फिर महान बनाने के लिए बचाया है...' अमेरिका के राष्ट्रपति की कुर्सी संभालते के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के भाषण की आखिरी दो वे लाइनें थी, जिसस पर सबसे ज्यादा तालियां बजी. पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. हॉल में मौजूद अधिकतर लोग खड़े हो गए. हालांकि, पास में बैठे पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन और कमला हैरिस इस दौरान चेहरे पर बेबसी की मुस्कान लिए बैठे रहे.
बता दें, डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली. इसके साथ ही चार साल बाद दूसरी बार सत्ता में उनकी शानदार वापसी हो गई. रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप ने एक ताकतवर व्यक्ति और एक शक्तिशाली राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस में वापसी की है.
ये भी पढ़ें : US का स्वर्ण काल शुरू, किसी वजह से जिंदा हूं : ट्रंप ने शपथ लेते ही 'अमेरिका फर्स्ट' की बात कही
ट्रंप के स्पीच की अहम बातें :-
- 'नॉर्थ कैरोलिना से बुरा बर्ताव किया गया'
- 'पिछली सरकार ने विदेशी सीमाओं पर खर्च किया'
- 'हम अमेरिकी सरकार की ईमानदारी को बहाल करेंगे'
- 'अमेरिका के पतन का दौर अब खत्म हो चुका है'
- 'भगवान ने मेरी जान किसी मकसद के लिए बचाई है'
- 'अमेरिका को महान बनाने के लिए भगवान में मेरी जान बख्शी'
- 'आज हमारा मुक्ति दिवस है'
- 'हमने सात स्विंग राज्यों में जीत हासिल की'
- 'हम मार्टिन लूथर किंग के सपने को साकार करेंगे'
- 'अमेरिका अब एकजुट हो रहा है'
- 'हम अपने भगवान को नहीं भूलेंगे'
- 'हम दक्षिणी सीमा पर इमर्जेंसी की घोषणा करेंगे'
- 'हम सभी अवैध प्रवेश को रोकेंगे'
- 'हम अवैध प्रवासियों को बाहर निकालेंगे'
- 'हम कार्टेल्स को आतंकवादी संगठनों के रूप में घोषित करेंगे'
- 'हम सभी विदेशी गैंग को खत्म करेंगे'
- 'हम राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल की घोषणा करेंगे'
- 'मैं अमेरिका को सर्वोपरि रखूंगा'
- 'सर्वोच्च प्राथमिकता एक ‘गर्वित, समृद्ध और स्वतंत्र राष्ट्र' का निर्माण'
- 'अमेरिकी न्याय विभाग का ‘क्रूर, हिंसक और अनुचित हथियारीकरण' समाप्त होगा'
- 'अमेरिका की चुनौतियों का ‘सफाया' कर दिया जाएगा'
- 'रंगभेद रहित और योग्यता आधारित समाज का निर्माण करेंगे'
- 'अमेरिकी नागरिकों को समृद्ध बनाने के लिए दूसरे देशों के उत्पादों पर कर लगाएंगे'
ये भी पढ़ें :- सामने बैठे थे बाइडन और ट्रंप चला रहे थे दिल पर छुरियां, जानिए क्या-क्या सुना गए
ट्रंप ने पांच नवम्बर के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर शानदार जीत दर्ज की थी. ट्रंप पर चुनाव प्रचार के दौरान दो बार हमला किया गया और उन्हें दो बार महाभियोग का सामना करना पड़ा. चार साल पहले, ट्रंप ने पद पर बने रहने के लिए 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने का असफल प्रयास किया था. इस चुनाव में उनकी जीत को अमेरिकी राजनीतिक इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण वापसी माना गया. ट्रंप से पहले जे डी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष दूत के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया. अमेरिका की राजधानी में बहुत ज़्यादा ठंड होने की वजह से शपथग्रहण समारोह कैपिटल रोटुंडा (संसद भवन के केंद्रीय कक्ष) में आयोजित किया गया. पहले इसे खुले स्थान पर आयोजित करने की योजना बनाई गई थी. इस समारोह में ट्रंप की पत्नी मेलानिया, उनकी बेटी इवांका और इवांका के पति जेरेड कुशनर और अरबपति एलन मस्क, जेफ बेजोस और टिम कुक शामिल हुए.