भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा... ट्रंप ने किया बड़ा दावा... पीएम मोदी को बताया महान शख्‍स

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, 'मैं खुश नहीं था कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है, लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे भरोसा दिलाया है कि भारत अब ऐसा नहीं करेगा.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी ने भरोसा दिया है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद करेगा.
  • ट्रंप ने इसे रूस को आर्थिक रूप से अलग-थलग करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया और चीन से भी उम्मीद जताई.
  • भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगा है क्योंकि अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने पर जुर्माना लगाया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वॉशिंगटन:

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. ट्रंप ने इस फैसले को रूस को आर्थिक तौर पर अलग-थलग करने की दिशा में 'एक बड़ा कदम' बताया है. वहीं ट्रंप ने एक बार फिर से भारत को 'महान' देश और पीएम मोदी को अपना अच्‍छा दोस्‍त करार दिया है. आपको बता दें कि अमेरिका ने इस साल पहले जुलाई में 25 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया. फिर अगस्‍त में रूस से तेल खरीदने के जुर्माने के तौर पर 25 फीसदी अतिरिक्‍त टैरिफ लगा दिया था. इसकी वजह से भारत पर कुल टैरिफ 50 फीसदी तक पहुंच गया. 

ट्रंप ने लिया पीएम मोदी का नाम 

न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, 'मैं खुश नहीं था कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है, लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे भरोसा दिलाया है कि भारत अब ऐसा नहीं करेगा.' ट्रंप ने आगे कहा, 'यह एक बड़ा कदम है. अब हम चीन से भी यही उम्मीद कर रहे हैं.' 

वहीं वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने ई-मेल के जरिये इस बारे में पूछे गए सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को ऐसा कोई वादा किया है. अगर भारत सचमुच रूस से तेल खरीदना बंद करने का वादा करता है, तो यह ग्‍लोबल एनर्जी डिप्‍लोमेसी में एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है. यह ऐसे समय होगा जब अमेरिका, यूक्रेन युद्ध के बीच रूस की तेल से होने वाली आमदनी को रोकने के लिए अपने प्रयास तेज कर रहा है.

क्‍या भारत बदलेगा अपनी नीति 

यह फैसला रूस के सबसे बड़े एनर्जी कंज्‍यूमर्स में से एक भारत की नीति में बड़ा बदलाव दिखाएगा. साथ ही उन बाकी देशों की रणनीति को भी प्रभावित कर सकता है जो अब भी रूसी तेल आयात कर रहे हैं. ट्रंप इस कदम को बहुपक्षीय प्रतिबंधों के बजाय द्विपक्षीय रिश्तों के जरिए आर्थिक अलगाव को लागू करने की रणनीति के तौर पर देख रहे हैं. पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत तुरंत रूस से तेल की खरीद रोक नहीं सकता. उन्होंने इसे 'थोड़ा प्रक्रिया वाला काम' बताया, लेकिन भरोसा दिलाया कि 'यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी.' 

पीएम मोदी के नेतृत्‍व की तारीफ 

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए उन्हें 'महान व्यक्ति' बताया. साथ ही कहा कि हाल ही में अमेरिकी राजदूत-नामित सर्जियो गोर और पीएम मोदी के बीच हुई मीटिंग में जो सकारात्मक नतीजे निकले वो काबिल-ए-तारीफ हैं. न्‍यूज एजेंसी एएनआई के सवाल के जवाब में कि गोर और पीएम मोदी की बातचीत कैसी रही, ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह शानदार रही... मोदी एक महान व्यक्ति हैं. उन्होंने (सर्जियो गोर) मुझे बताया कि पीएम मोदी मुझे (ट्रंप) पसंद करते हैं.'

राष्‍ट्रपति ने पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की राजनीतिक स्थिरता की भी सराहना की और याद दिलाया कि पहले भारत में नेतृत्व में बार-बार बदलाव होते थे.  उन्होंने कहा, 'मैंने वर्षों तक भारत को देखा है. यह एक अद्भुत देश है और हर साल नए नेता आते थे. कुछ कुछ महीनों के लिए रहते थे और यह साल दर साल चलता रहा, लेकिन मेरे मित्र (मोदी) लंबे समय से वहीं हैं.' 

Featured Video Of The Day
Israel की Jail का सच! रिहा फिलिस्तीनी कैदियों ने लगाए डरावने आरोप | Palestine | Hostages