Donald Trump Big Announcement : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ बड़ा करने वाले हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है. बाकायदा उन्होंने समय भी बता दिया है. ट्रंप ने बताया कि कल की रात बड़ी होगी. मैं इसे वैसे ही बताऊंगा, जैसी ये यह है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अमेरिका के समय से कल रात 9 बजे व्हाइट हाउस से वो इसकी जानकारी देंगे.
ट्रंप की इस घोषणा के बाद दुनिया भर में हलचल बढ़ गई है. कारण अभी तक ट्रंप ने ये नहीं बताया है वो क्या बड़ा करने जा रहे हैं. अब ऐसे में दुनिया के सभी देश अटकलें लगाने लगे हैं. अमेरिका के दुश्मन तो दुश्मन, दोस्त भी चिंतित हैं. पता नहीं क्या ट्रंप कल ऐलान कर दें और उसका असर दुनिया पर क्या पड़ जाए.
व्हाइट हाउस ने एक्स पर इसे लेकर बहुत ही अलग अंदाज में ट्वीट किया है. व्हाइट हाउस ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट किया, "कल रात 9 बजे ईएसटी: राष्ट्रपति ट्रंप कांग्रेस को अपना पहला संयुक्त संबोधन देंगे. आप इसे मिस नहीं करना चाहेंगे!"
चीन, रूस, यूक्रेन और यूरोप की सबसे ज्यादा चिंता बढ़ गई है. चिंता तो ईरान की भी बढ़ गई है. पता चले कि ट्रंप अचानक ईरान पर ही कुछ ऐलान कर दें. नाटो भी टेंशन में है. यूक्रेन के चक्कर में कहीं नाटो भी बगैर ताकत का न हो जाए. वहीं दुनिया के बाकी देश इस बात से चिंतित हैं कि कहीं कुछ ऐसा न हो जाए, उनके देश की अर्थव्यवस्था ही हिल जाए.
टैरिफ को लेकर भी कई देश चिंतित हैं. सभी को ये लग रहा है कि कहीं अगला नंबर उनका न आ जाए. हालांकि, भारत को इस मामले में राहत है. कारण पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात हो चुकी है. उसमें टैरिफ से लेकर आपसी संबंधों पर भी सहमति बन चुकी है. फिर भी भारत सहित दुनिया को ट्रंप के ऐलान का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें-
विश्व युद्ध 2 के बाद क्या यूरोप फिर बनेगा शक्तिशाली? समझिए दुनिया का पावर बैलेंस कैसे बदल रहा