80 लाख के 'क़ीमती कुत्तों की हुई चोरी'...घर की खिड़की तोड़ हुई घुसपैठ, इस नस्ल के लिए दीवानगी से आई आफ़त

"संदिग्ध चोरी के बाद सिल्वर रंग की, चार दरवाजों वाली एक गाड़ी में बैठ कर भाग गए, जिसका सामने का बंपर भी ठुका हुआ था."  - स्थानीय पुलिस

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हाल ही के सालों में फ्रेंच बुलडॉग्स (French Bulldogs) की चोरी की वारदातें बढ़ी हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अमेरिका (US) के फ्लोरिडा में चोर खिड़की तोड़ कर घर में घुसे और 19 फ्रेंच बुलडॉग (French Bulldogs) चुरा लिए. इन कुत्तों की कीमत एक लाख डॉलर से अधिक बताई जा रही है जो करीब 80 लाख रुपए से अधिक है. पोर्ट सेंट लुईस के पुलिस डिपार्टमेंट ने अपने फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) में यह जानकारी दी है. पुलिस फिलहाल चोरों की तलाशी कर रही है. पुलिस ने बताया कि चोरों ने बेडरूम से घुसपैठ की और कुत्तों (Dogs) को चुराया.  पुलिस ने फेसबुक पोस्ट में यह भी बताया कि यह चोरी शुक्रवार को करीब सुबह 11.30 बजे हुई जब घर में कोई नहीं था.   

इस घर की तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की गईं हैं जिनमें टूटी हुई खिड़की साफ देखी जा सकती है. पुलिस ने कहा कि संदिग्ध चोरी के बाद सिल्वर रंग की चार दरवाजों वाली एक गाड़ी में बैठ कर भाग गए, जिसका सामने का बंपर भी ठुका हुआ था.  

इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, ये अभी हुआ- "एक घर की चोरी में 19 बुलडॉग चुराए गए. आज सुबह 11:21  पर.  PSLPD  ने तुरंत इस चोरी पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें 19 फ्रेंच बुलडॉग खिड़की तोड़ कर चुराए गए, इनकी कीमत $100,000 से अधिक है. चोरी के समय घर का कोई सदस्य नहीं था."  

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, हाल ही के सालों में फ्रेंच बुलडॉग्स की चोरी की वारदातें बढ़ी हैं. कई लोगों का मानना है कि इसके पीछे इन कुत्तों की ऊंची कीमत होना है. फ्रेंच बुलडॉग अमेरिका में दूसरी सबसे लोकप्रिय कुत्तों की नस्ल है. इनकी कीमत $1,500 से $4,500 के बीच रहती है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
AAP के 8 विधायक BJP में शामिल हुए | 12 लाख तक की Income Tax Free | Top 25 Headlines of The Day