"गाजा पर शासन करने की कोशिश नहीं, लेकिन...": सेना के आक्रामक रुख के बीच इजरायली PM नेतन्‍याहू

Israel Hamas War: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि इजरायल, फिलिस्तीनी क्षेत्र पर फिर से कब्जा करने की योजना नहीं बना रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्‍ली:

इजरायली सेना (Israel Army) इन दिनों गाजा पट्टी (Gaza Strip) में हमास (Hamas) के ठिकानों पर हमला कर रही है. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर स्‍ट्राइक के साथ-साथ जमीनी हमले भी तेज कर दिये गए हैं. इन हमलों में इजरायली सेना को काफी कामयाबी मिल रही है. इस बीच ये सवाल भी उठ रहे हैं कि इजरायल कहीं गाजा पट्टी पर कब्‍जा करने का इरादा तो नहीं रखता...? इस पर सफाई देते हुए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) ने गुरुवार को कहा कि इजरायल की सेना गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ अपने हमले में "बेहतरीन " प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इजरायल, फिलिस्तीनी क्षेत्र पर फिर से कब्जा करने की योजना नहीं बना रहा है.

पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने फॉक्स न्यूज से कहा, "मुझे लगता है कि इजरायली सेना असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हम गाजा पर शासन नहीं करना चाहते. हम इस पर कब्जा नहीं करना चाहते, बल्कि हम इसे और एक बेहतर भविष्य देना चाहते हैं."

सात अक्टूबर को हमास आतंकवादियों ने इजरायली शहरों पर अप्रत्याशित हमला किया था. उसके बाद इजराइल गाजा में बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई कर रहा है. हमास के हमले में इज़राइल में लगभग 1,400 लोगों की मौत हो गई और हमास ने 220 से अधिक लोगों का अपहरण कर लिया. हमास संचालित गाजा के अधिकारियों के अनुसार, इजराइल के हमले में गाजा में लगभग 10,500 लोग मारे गए हैं.

Advertisement

इजराइल और हमास के बीच संघर्ष बढ़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और फलस्तीनी के अध्यक्ष महमूद अब्बास से फोन पर बातचीत की थी. भारत ने फलस्तीन के लोगों के लिए 22 अक्टूबर को दवाओं और चिकित्सा उपकरणों सहित 38 टन से अधिक राहत सामग्री भेजी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 

Featured Video Of The Day
Jawahar Lal Nehru के निधन के 6 साल बाद अलमारी से क्या मिला । Hidden Secrets । Indira Gandhi