कंबोडिया में डिजिटल अरेस्ट नेटवर्क पर शिकंजा, 105 भारतीयों समेत अन्य देशों के 3075 आरोपी गिरफ्तार

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंबोडिया सरकार से एक्शन लेते हुए देशभर में 138 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया. जिसके बाद 3075 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें 606 महिलाएं भी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कंबोडिया में डिजिटल अरेस्ट गैंग पर बड़ा एक्शन.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कंबोडिया सरकार ने डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन फ्रॉड मामले में 15 दिनों में 3075 लोगों को गिरफ्तार किया है.
  • गिरफ्तार किए गए लोगों में 105 भारतीय और चीन, वियतनाम और इंडोनेशिया समेत कई देशों के अन्य नागरिक भी शामिल हैं.
  • भारतीय गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की सूचना पर कंबोडिया ने देशभर में 138 जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

देश ही नहीं दुनियाभर में इन दिनों डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऑनलाइन स्कैम और डिजिटल फ्रॉड के खिलाफ कंबोडिया सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. 15 दिनों के भीतर छापेमारी कर 3075 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, कंबोडिया ने ये एक्शन भारत के गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और 14C की अपील पर लिया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में 105 भारतीय भी शामिल हैं. ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से सामने आई है.  

ये भी पढ़ें- यूके में हैं खालिस्‍तान के ये खतरनाक आतंकी,  क्‍या इनके प्रत्‍यर्पण का जिक्र भी होगा मुलाकात में?

छापेमारी में 3075 लोग गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक भारतीय गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि डिजिटल अरेस्ट का गंदा खेल कंबोडिया से धड़ल्ले से चल रहा है. जिसके बाद उन्होंने कंबोडया सरकार को इस बारे में सूचित किया. कंबोडिया सरकार से एक्शन लेते हुए देशभर में 138 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया. जिसके बाद 3075 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें 606 महिलाएं भी शामिल हैं.

भारत समेत इन देशों के लोग भी पकड़े गए

पकड़े गए लोगों में सिर्फ 105 भारतीय ही नहीं 1028 चीनी, 693 वियतनामी, इंडोनेशिया के 366, बांग्लादेश के 101, 83 थाई, पाकिस्तान के 81, कोरिया के 57, नेपाल के 13, मलेशिया के 4 नागरिक शामिल हैं. इनके अलावा नाइजीरिया, युगांडा समेत अन्य देशों के लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. 

छापेमारी में नशीली दवाएं भी जब्त

लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, कंप्यूटर, गोलियां, हथियार, पुलिस की फर्जी ड्रेस, ड्रग्स और ड्रग्स प्रोसेसिंग मशीनों समेत और भी बहुत कुछ बरामद किया गया है. इतना ही नहीं कई अन्य नशीली दवाएं भी उनके पास से मिली हैं. इस मामले में अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसा जा सकता है. मामले की जांच चल रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Three Criminal Laws: Amit Shah से मिले Nayab Singh Saini, तीन आपराधिक कानूनों पर हुई क्या बात?