कंबोडिया सरकार ने डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन फ्रॉड मामले में 15 दिनों में 3075 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में 105 भारतीय और चीन, वियतनाम और इंडोनेशिया समेत कई देशों के अन्य नागरिक भी शामिल हैं. भारतीय गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की सूचना पर कंबोडिया ने देशभर में 138 जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया.