डोनाल्ड ट्रंप की फोन पर बात भी नहीं डाल पाई असर, रूस-यूक्रेन ने किए बड़े ड्रोन हमले

रूसी हवाई हमलों में दक्षिणी यूक्रेन में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, अधिकारियों ने सोमवार को कहा, एक दिन पहले मॉस्को और कीव ने एक-दूसरे पर रात भर ड्रोन हमले किए थे.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
जेलेंस्की ट्रंप और पुतिन.
नई दिल्ली:

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति का चुनाव जीत गए हैं. अगले साल जनवरी से वे सत्ता संभालेंगे. उनकी जीत के बाद कहा जा रहा था कि रूस और यूक्रेन में अब युद्ध समाप्त हो जाएगा. लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. ट्रंप ने भी चुनाव प्रचार के दौरान इस बारे में खुद ही कहा था कि वे राष्ट्रपति बनने के 24 घंटों में रूस यूक्रेन युद्ध को रुकवा देंगे. उधर, चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से बात की थी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से भी बात की. अब खबर यह आ रही है कि ट्रंप की दोनों नेताओं से बात के बाद दोनों देशों ने एक दूसरे पर ड्रोन से जोरदार हमला बोला है. रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे पर रिकॉर्ड ड्रोन हमले किए. गौरतलब है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से संघर्ष को न बढ़ाने का आग्रह किया था.

रुक सकती है यूक्रेन को मदद

माना जा रहा है कि ट्रंप के व्हाइट हाउस में चुने जाने से लगभग तीन साल से चल रहे संघर्ष को खत्म करने की संभावना है और इस जीत न कीव के लिए वाशिंगटन से आ रहे अरबों डॉलर के समर्थन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह सहायता यूक्रेन की रक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

बता दें कि बतौर रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार ट्रंप ने अभियान के दौरान कहा था कि वह कुछ ही घंटों में लड़ाई को समाप्त कर सकते हैं और उन्होंने संकेत दिया है कि वह पुतिन से सीधे बात करेंगे. खास बात यह है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के द्वारा अपनाए गए दृष्टिकोण से यह बिलकुल अलग है. 

Advertisement

ट्रंप से मिले सकारात्मक संकेत

क्रेमलिन ने पहले कहा था कि उसे ट्रंप की डील करने की इच्छा से "सकारात्मक संकेत" मिले हैं, और अमेरिकी अखबार से बात करने वाले कई लोगों ने कहा कि ट्रंप ने "यूक्रेन के युद्ध के जल्द समाधान" पर और बातचीत की इच्छा व्यक्त की है.

Advertisement

ट्रंप ने रविवार को जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से भी फोन पर बात की और स्कोल्ज़ के प्रवक्ता के अनुसार, दोनों ने "यूरोप में शांति की वापसी के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई."

Advertisement

रूस यूक्रेन के एक-दूसरे पर ड्रोन हमले

बता दें कि रूसी हवाई हमलों में दक्षिणी यूक्रेन में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, अधिकारियों ने सोमवार को कहा, एक दिन पहले मॉस्को और कीव ने एक-दूसरे पर रात भर ड्रोन हमले किए थे.

Advertisement

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा,  रूस ने शनिवार से रविवार रात तक यूक्रेन में 145 ड्रोन दागे हैं. उल्लेखनयी है कि संघर्ष के दौरान किसी भी एक रात में किए गए हमलों से ज़्यादा हैं. 

जेलेंस्की का आरोप

"कल रात, रूस ने यूक्रेन के खिलाफ़ रिकॉर्ड 145 शाहेड और अन्य हमलावर ड्रोन दागे," ज़ेलेंस्की ने रविवार को सोशल मीडिया पर कहा, कीव के पश्चिमी सहयोगियों से यूक्रेन की रक्षा में और मदद करने का आग्रह किया.

रूस का दावा

उधर, रूस ने यह भी कहा कि उसने रविवार को मॉस्को को निशाना बनाकर 34 यूक्रेनी हमलावर ड्रोन को मार गिराया, जो 2022 में युद्ध की शुरुआत के बाद से राजधानी पर सबसे बड़ा हमला करने का प्रयास था.

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने रविवार को कहा कि ट्रंप के पदभार संभालने से पहले व्हाइट हाउस यूक्रेन के लिए अपने शेष $6 बिलियन के फंड को खर्च करेगा, उन्होंने कीव के लिए अमेरिकी समर्थन समाप्त होने के जोखिमों की चेतावनी दी.

अमेरिकी चुनाव में हैरिस का समर्थन करने का सार्वजनिक रूप से दावा करने के बावजूद, व्यापक रूप से माना जाता है कि क्रेमलिन वास्तव में ट्रंप को व्हाइट हाउस में वापस देखना चाहता था, यूक्रेन को अमेरिकी सहायता और उनकी अराजक नेतृत्व शैली पर उनके संदेह का स्वागत करता है.

क्रेमलिन के प्रवक्ता का बयान

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने एक साक्षात्कार में कहा, "संकेत सकारात्मक हैं." "ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान इस बारे में बात की थी कि वह हर चीज को सौदों के माध्यम से कैसे देखते हैं, कि वह एक ऐसा सौदा कर सकते हैं जो शांति की ओर ले जा सकता है. "कम से कम वह शांति के बारे में बात कर रहे हैं, टकराव के बारे में नहीं. पेसकोव ने कहा, "वह रूस को रणनीतिक रूप से हराने की अपनी इच्छा के बारे में बात नहीं कर रहे हैं - यही बात उन्हें मौजूदा प्रशासन से अलग करती है." "आगे क्या होगा, यह कहना मुश्किल है," पेसकोव ने कहा, उन्होंने कहा कि ट्रंप हैरिस और बाइडेन की तुलना में "कम पूर्वानुमानित" हैं. पेसकोव ने कहा कि "यह भी कम पूर्वानुमानित है कि वह अभियान के दौरान दिए गए बयानों पर किस हद तक कायम रहेंगे.

ट्रंप ने यह नहीं बताया है कि वह किस तरह से शांति समझौता करने का इरादा रखते हैं या वह किन शर्तों का प्रस्ताव कर रहे हैं. पुतिन ने शांति वार्ता की पूर्व शर्त के रूप में यूक्रेन से अपने पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्र के बड़े हिस्से से हटने की मांग की है. कहा जा रहा है कि फोन कॉल में ट्रंप ने पुतिन के साथ भूमि के सवाल को संक्षेप में उठाया था.

जेलेंस्की की चेतावनी

ट्रंप के चुनाव के बाद, ज़ेलेंस्की ने चेतावनी दी थी कि पुतिन को "कोई रियायत" नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि भूमि छोड़ना या उनकी किसी अन्य कठोर मांग को मानना ​​क्रेमलिन को और अधिक प्रोत्साहित करेगा और अधिक आक्रामकता की ओर ले जाएगा. ज़ेलेंस्की ने पहले भी कहा है कि अमेरिका की सहायता के बिना कीव संघर्ष हार जाएगा.

यूक्रेन के गांव पर रूस का कब्जा
वाशिंगटन स्थित इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर (आईएसडब्ल्यू) के डेटा के एएफपी विश्लेषण के अनुसार, पिछले महीने मॉस्को के सैनिकों ने मार्च 2022 के बाद से अपना सबसे बड़ा क्षेत्रीय लाभ हासिल किया. मॉस्को के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को दावा किया कि उसने यूक्रेन के पूर्व में एक और गांव पर कब्जा कर लिया है.

एयरपोर्ट बंद किए गए

अपने संबोधन में, ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन द्वारा मॉस्को पर बमबारी करने के प्रयास का संकेत दिया, जो संघर्ष की शुरुआत के बाद से रूसी राजधानी को निशाना बनाकर किया गया सबसे बड़ा हमला था. संभावित ड्रोन हमलों को देखते हुए रूस के विमानन अधिकारियों ने रविवार को मॉस्को क्षेत्र में डोमोडेडोवो, ज़ुकोवस्की और शेरेमेत्येवो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.

रूसी फेडरल एयर ट्रांसपोर्ट एजेंसी ने एक बयान जारी कर कहा, "नागरिक विमानों की उड़ानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 10 नवंबर को मॉस्को समयानुसार सुबह 8:03 बजे से डोमोडेडोवो और ज़ुकोवस्की हवाई अड्डों के संचालन पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. दोनों हवाई अड्डों पर फिलहाल न तो कोई विमान उतर रहा है और न ही उड़ान भर रहा है.''

शेरेमेत्येवो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी बाद में बंद कर दिया गया.  समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बयान के हवाले से बताया कि एयरक्राफ्ट क्रू, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और एयरपोर्ट सर्विस उड़ान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही हैं. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन के अनुसार, रविवार सुबह डोमोडेडोवो रामेन्सकोये और कोलोम्ना क्षेत्रों में सात और ड्रोन मार गिराए गए. इसके साथ ही मार गिराए गए ड्रोनों की कुल संख्या अब 32 हो गई है.

Featured Video Of The Day
Mumbai Goa Highway पर तेज धमाके के बाद Bus में लगी भीषण आग | BREAKING NEWS