Delta Variant: कोरोना से मिली राहत पर डेल्टा वेरिएंट ने लगाया ब्रेक, पूरी दुनिया में गहराई चिंता

कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने पूरी दुनिया में एक बार फिर महामारी को लेकर चिंता बढ़ा दी है. कई देशों में डेल्टा वेरिएंट के चलते कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. इसे देखते हुए कई देशों ने कोविड पाबंदियों को बढ़ाना भी शुरू कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Delta Variant: कोविड-19 के डेल्टा वेरिएंट ने पूरी दुनिया में बढ़ाई चिंता. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पेरिस:

दुनिया भर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. इसे देखते हुए कई देशों ने कोविड-19 प्रतिबंधों को फिर से लागू कर दिया है. वेनिस में वित्त मंत्रियों की जी-20 बैठक में भी इस बारे में चेताया गया था. बैठक में कोरोना महामारी के नए वेरिएंट और इसके खिलाफ असमान टीकाकरण अभियानों को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी. भारत में पहली बार मिला कोरोना महामारी का डेल्टा वेरिएंट दुनिया भर में फैल रहा. इसका मुख्य कारण यह है कि सभी देश नागरिकों के हित में अर्थव्यवस्थाओं और दैनिक जीवन को पटरी पर लाने के लिए पाबंदियों से छूट दे रहे हैं. डेल्टा वेरिएंट कोरोना के अन्य वेरिएंट से कहीं ज्यादा संक्रामक है.

इस बीच कोरोना महामारी के खिलाफ आलोचनाओं का सामना कर रहे यूरोपीय संघ (ईयू) ने कहा कि इस महीने के अंत तक 70 प्रतिशत वयस्कों के वैक्सीनेशन के लिए टीके की पर्याप्त खुराक उपलब्ध है. वहीं, यूरोपीय रोग नियंत्रण केंद्र ने बताया कि यूरोपीय संघ की पूरी आबादी के 44 प्रतिशत लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो गया है और 64 प्रतिशत को कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है.

वैक्सीनेशन को लेकर यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वोन देर लेयेन ने जानकारी दी कि रविवार तक 27 देशों के सभी क्षेत्रों को टीके की लगभग 500 मिलियन खुराक दी जानी है.

Advertisement

लंदन पुलिस ने इस बीच शनिवार को इंग्लैंड के फुटबॉल प्रशंसकों को चेतावनी दी कि वे वेम्बली में रविवार के यूरो 2020 फाइनल के लिए ब्रिटिश राजधानी में बड़ी संख्या में इकट्ठा न हों. 

Advertisement

टीकाकरण की धीमी रफ्तार

दक्षिण कोरिया की बात करें तो यहां भी टीकाकरण की रफ्तार बेहद धीमी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दक्षिण कोरिया में वैक्सीन आपूर्ति की कमी के चलते देश की 52 मिलियन आबादी में से केवल 11 प्रतिशत को ही पूरी तरह से टीका लगाया गया है. महामारी से मुकाबले में मिसाल पेश कर चुके दक्षिण कोरिया में शनिवार को 1,378 नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए. इसके बाद यहां दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि सोमवार से शाम 6:00 बजे के बाद दो से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा, स्कूल, बार और क्लब बंद रहेंगे.

Advertisement

टीका ले चुके लोगों को ही हवाई यात्रा की अनुमतिः पाकिस्तान

पाकिस्तान में देश की 8 प्रतिशत से कम आबादी को ही अभी तक टीका लगाया गया है. इमरान सरकार ने कहा कि केवल उन्हें ही हवाई यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी जिनका टीकाकरण पूरा हो चुका है. पाकिस्तान में भी मामले फिर से बढ़ रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bitcoin Scam Case में Gaurav Mehta से फिर पूछताछ कर सकती है CBI | Top 10 National
Topics mentioned in this article