Houthi Rebels Attack: हूती विद्रोहियों ने इजरायल में तेल अवीव एयरपोर्ट पर हमला किया. इस हमले के बाद दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली फ्लाइट को अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया और अब वह वापस दिल्ली लौटेगी, इसको लेकर एयर इंडिया ने एक स्टेटमेंट दिया है. स्टेटमेंट में एयर इंडिया ने बताया कि "4 मई 2025 को दिल्ली से तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की उड़ान AI139 को रविवार सुबह बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हुई एक घटना के चलते अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया. उड़ान ने अबू धाबी में सामान्य रूप से लैंड किया है और जल्द ही दिल्ली लौटेगी. इसके चलते हमारी तेल अवीव से और तेल अवीव के लिए सभी उड़ानें 6 मई 2025 तक तत्काल प्रभाव से निलंबित रहेंगी, ताकि हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके."
कैंसलेशन पर पूरा रिफंड दिया जाएगा: एयर इंडिया
साथ ही एयर इंडिया ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि "हमारा ग्राउंड स्टाफ ग्राहकों की सहायता कर रहा है और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान कर रहा है. 3 से 6 मई 2025 के बीच की बुकिंग वाले वैध टिकटधारकों को एक बार की रीस्केड्यूलिंग की छूट या कैंसलेशन पर पूरा रिफंड दिया जाएगा. हम एक बार फिर दोहराना चाहते हैं कि एयर इंडिया में हमारे ग्राहकों और क्रू की सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता है."
बैलिस्टिक मिसाइल से किया हमला
रविवार को हूती विद्रोहियों ने तेल अवीव एयरपोर्ट पर जोरदार हमला किया. हूतियों की तरफ से बैलिस्टिक मिसाइल से यह हमला किया गया. इजरायली सेना (IDF) ने मिसाइल को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन नाकाम रही. बता दें कि हूती विद्रोही यमन में सक्रिय एक इस्लामी राजनीतिक और सैन्य संगठन है. यमन सरकार के खिलाफ विरोध और इस्लामी कानूनों को लागू करना इस संगठन का मुख्य मकसद है.
ये भी पढ़ें- इजरायल के तेल अवीव एयरपोर्ट पर हूती विद्रोहियों का हमला, कोई हताहत नहीं