ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान को ले जा रहा हेलिकॉप्टर कल शाम अजरबैजान के पास क्रैश हो गया. इस बीच बड़ी ख़बर आ रही है कि हेलिकॉप्टर के मलबे तक ईरानी की एजेंसी रेड क्रिसेंट की रेस्क्यू टीम पहुंच गई है. इससे पहले तुर्की के सर्चिंग ड्रोन को अजरबैजान की पहाड़ियों पर एक जलती हुई चीज मिली थी. इसके बाद वहां सर्चिंग टीम भेजी गई.
जानकारी के मुताबिक ये हादसा ऐसी जगह हुआ, जहां घना जंगल और पहाड़ी है. ईरान सरकार ने तलाश के लिए 40 टीमें बनाई हैं. ईरान में सुप्रीम लीडर खामेनेई ने आपात बैठक की. साथ ही रिवोल्यूशनरी गार्ड को अलर्ट पर रखा गया. सेना प्रमुख मोहम्मद बाघेरी ने सेना का अलर्ट पर किया. प्रमुख शहरों में बसीज फोर्स उतारी गई. वहीं कुर्द बहुल इलाक़ों में चौकसी बढ़ा दी गई है. आपको बता दें कि कुर्द इलाक़ों में पिछले साल हुए सरकार विरोधी आंदोलन हुए थे.
जो बेल 212 हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ वो अमेरिका में बना था. बेल 212 हेलीकॉप्टर में ईरानी राष्ट्रपति सवार थे. बेल 212 दो ब्लेड वाला मध्यम आकार वाला हेलिकॉप्टर है. इसमें पायलट समेत 15 लोग सवार हो सकते हैं.
हेलीकॉप्टर में कौन-कौन सवार?
राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी
विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान
पूर्वी अज़रबैजान के गवर्नर मलिक रहमती
धर्मगुरू अयातुल्ला अल हाशिम
पायलट, को-पायलट, क्रू चीफ
हेड ऑफ सिक्योरिटी, बॉडीगार्ड