कोविड-19 का टीका भेजने पर क्रिकेटर क्रिस गेल ने PM मोदी को कहा थैंक्स, वीडियो संदेश जारी किया

उन्होंने कहा, मैं जमैका को कोरोना की वैक्सीन देने के लिए पीएम मोदी, भारत सरकार और भारत के लोगों को धन्यवाद देता हूं और तहे दिल से उनके पहल की सराहना करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
क्रिकेटर क्रिस गेल ने कैरेबियाई देशों खासकर जमैका में कोविड-19 की वैक्सीन पहुंचाने के लिए PM नरेंद्र मोदी की तारीफ की है.

वेस्टइंडीज के मशहूर और विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने कैरेबियाई देशों खासकर जमैका में कोविड-19 की वैक्सीन पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है और उनका शुक्रिया अदा किया है. एक वीडियो संदेश में क्रिकेट जगत के यूनिवर्स बॉस कहलाने वाले क्रिस गेल ने पीएम मोदी को थैंक्स कहा है.

उन्होंने कहा, मैं जमैका को कोरोना की वैक्सीन देने के लिए पीएम मोदी, भारत सरकार और भारत के लोगों को धन्यवाद देता हूं और तहे दिल से उनके पहल की सराहना करते हैं.

Jamaican cricketer Chris Gayle thanks India for sending COVID19 vaccines to Jamaica

"PM Modi, the Government of India and the people of India, I want to thank you all for your donation of the vaccine to Jamaica. We appreciate it," he says pic.twitter.com/8iSa3yhYcs

AstraZeneca सुरक्षित, लेकिन रक्त का थक्का जमने से पूरी तरह संबंध नहीं : यूरोपीय नियामक

क्रिस गेल से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विव रिचर्ड्स सहित तीन अन्य पूर्व क्रिकेटरों ने भी भारत सरकार द्वारा कैरेबियाई देशों में कोरोना वैक्सीन पहुंचाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है और उनका शुक्रिया अदा किया है. भारत कोरोना वायरस के खिलाफ मुहिम में अहम भूमिका निभा रहा है और ‘वैक्सीन मैत्री' अभियान के तहत स्वदेशी कोरोना वैक्सीन पहुंचाने में जुटा है. अब इसकी खेप वेस्टइंडीज पहुंचायी गयी है.

भारत ने इस अभियान के अंतर्गत अनेक देशों जैसे भूटान, मालदीव, मॉरीशस, बहरीन, नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमा और श्रीलंका को भी अपने देश में बनी कोरोना वैक्सीन दी है.

Abu Dhabi T20: एक मिनट के Video में देखें Chris Gayle का तूफान, 22 गेंदों में ठोक दिए 84 रन

Advertisement

रिचर्ड्स ने भी ट्विटर पर एक वीडियो में कहा था, ‘‘मैं एंटीगा और बारबाडोस के लोगों की तरफ से भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता का शुक्रिया करना चाहूंगा कि उन्होंने हमें कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंचायी. इससे भविष्य में हमारे रिश्ते और मजबूत होंगे.'' वहीं रिची रिचर्ड्सन ने कहा था, ‘‘मैं एंटीगा और बारबाडोस की ओर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताना चाहता हूं कि उन्होंने भारत में बनी कोरोना वैक्सीन की 40 हजार डोज हमें भेजी. हम आपके आभारी हैं, बहुत शुक्रिया. ''

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली में विकास के कामों को लेकर AAP और BJP प्रवक्ता में तीखी बहस | Hot Topic