क्या फिर लौट रहा कोरोना! हांगकांग और सिंगापुर में नए मामलों ने सबको चौंकाया

हांगकांग के सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन के प्रमुख अल्बर्ट औ ने बताया कि शहर में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हांगकांग और सिंगापुर में बढ़े कोरोना के मामले

एशिया में एक बार फिर कोरोना डराने लगा है. हांगकांग और सिंगापुर में कोरोना-19 के कई नए मामलों ने सभी की चिंताएं बढ़ा दी हैं. बीते कुछ दिनों में ही इन दोनों शहरों में एकाएक कोरोना के मामलों में इजाफा दर्ज किया गया है. मामलों में तेजी को देखते हुए कहा इसे कोरोना की नई वेव समझा जाने लगा हैं. हालात ऐसे हैं कि इस लेकर अधिकारियों ने चेतावनी भी दे दी है.  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हांगकांग में इस वायरस से संक्रमण की दर काफी ऊपर पहुंच गई है. जबकि सिंगापुर में भी इस वायरस की चपेट में आने वालों और अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में काफी तेजी देखी गई है. 

हांगकांग में क्या है स्थिति 

हांगकांग के सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन के प्रमुख अल्बर्ट औ ने बताया कि शहर में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. सेंटर के आकंड़ों के अनुसार मई में अभी तक जितने मामले सामने आए हैं वो बीते एक साल में सबसे ज्यादा हैं. 

सिंगापुर में भी बुरा हाल

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी बढ़ते मामलों को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है. मंत्रालय के अनुसार बीते कुछ सप्ताह में कोरोना के मामलों में 28 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. स्थानीय अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या हर बीतते दिन के साथ वृद्धि हो रही है. आपको बता दें कि सिंगापुर ऐसे मामलों की संख्या को तभी रिपोर्ट करता है जब उनमें उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की जाती है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Congress की सियासी चाल क्या सेल्फ़गोल साबित होगी ?