अमेरिका में बढ़ रहे कोरोना के मामले, 83 प्रतिशत मरीज डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित

अमेरिका में जुलाई के शुरुआत से ही कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गौर करने वाली बात यह है कि यहां कुल संक्रमित की संख्या में लगभग 83 फीसद मरीज डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अमेरिका में लगभग 83 प्रतिशत कोरोना संक्रमित में हुई डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
वाशिंगटन डीसी:

कोरोना महामारी (Coronavirus) ने एक बार फिर अमेरिका (America) के लिए चिंता की लकीरें खींच दी हैं. अमेरिका में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जुलाई के शुरुआत से ही अमेरिका में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. चिंता की बात यह है कि यहां लगभग 83 प्रतिशत संक्रमित लोगों में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) की पुष्टि हुई है. मंगलवार को अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) के निदेशक डॉ रोशेल वालेंस्की ने कहा कि यह संख्या 3 जुलाई से देखने को मिली है.

डेल्टा वेरिएंट पर अमेरिका के मेडीसिन अधिकारी ने सीनेट स्वास्थ्य समिति के समक्ष कहा, "सीडीसी का संदेश स्पष्ट रहता है. कोविड​​​​-19 वेरिएंट के प्रसार को रोकने का सबसे अच्छा तरीका बीमारी के प्रसार को रोकना है और टीकाकरण सबसे शक्तिशाली है."

पाकिस्तान में बम धमाके पर चीन तना! घटना में 9 चीनियों की मौत पर जांच के लिए भेज दी टीम

वेलेंस्की ने सीनेटरों से कहा कि कोविड​​​​-19 से ज्यादातर टीकाकरण न कराने वाले लोगों की मौत हो रही है. वालेंस्की ने पिछले हफ्ते कहा था, "टीकाकरण न कराना इस महामारी को बुलावा दे रहा है. हम देश के कुछ हिस्सों में ऐसे मामलों का प्रकोप देख रहे हैं जिनमें टीकाकरण कवरेज कम है. पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके लोगों में महामारी को लेकर समस्याएं कम देखने को मिल रही हैं."

अमेरिका में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण जोरों पर है. अमेरिका में अभी आधी आबादी के करीब लोगों का पूरा टीकाकरण हो चुका है. ओक्लाहोमा, मिसौरी, अर्कांसस, अलबामा, लुइसियाना और मिसिसिपी राज्यों में संक्रमण दर सबसे अधिक है. इन जगहों पर सबसे कम टीकाकरण दर दर्ज की गई है.

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों स्पाईवेयर पेगासस के संभावित टारगेट में शामिल : रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि जो बाइडेन के सत्ता में आने के बाद उनके प्रशासन द्वारा तैयार किए गए राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान की गति काफी धीमी है. अमेरिका प्रतिदिन 5,21,000 लोगों को टीके की खुराक दे रहा है, जो अप्रैल में के महीने से 85 प्रतिशत कम है. अप्रैल में प्रतिदिन 3.38 मिलियन लोगों का टीकाकरण होता था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर में बिगड़े हालात के बीच Amit Shah ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा
Topics mentioned in this article