उत्तर पूर्वी अमेरिका में कोरोना वायरस (Coronavirus) नए सिरे से वापसी कर रहा है. अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि अमेरिका (America) के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस का BA.2 वैरिएंट प्रमुख हो गया है. साथ ही कांग्रेस से नई फंडिंग करने के लिए कहा गया है. साथ ही भविष्य में उपचार और टीकों की आपूर्ति के जोखिम को लेकर आगाह किया गया है. फिलहाल अमेरिका में प्रतिदिन औसतन 28,600 मामले दर्ज हो रहे हैं. यह जनवरी में सामने आए सर्वाधिक मामलों 8,00,000 दैनिक औसत संक्रमण से बहुत कम है. कोविड-19 से होने वाली मौतें करीब 900 प्रति दिन हैं. वहीं अब तक कोरोना से 10 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.
हालांकि अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के निदेशक रोशेल वालेंस्की ने संवाददाताओं से कहा कि यह एक नई लहर के शुरुआती लक्षण हैं. उन्होंने कहा, "हमने न्यूयॉर्क राज्य और न्यूयॉर्क शहर में रिपोर्ट किए गए कोविड -19 मामलों में थोड़ी वृद्धि देखी है और इंग्लैंड में COVID-19 के चलते अस्पताल में मरीजों में कुछ बढोतरी हुई है, विशेष रूप से जहां BA.2 वैरिएंट का प्रसार 50 फीसदी से अधिक के स्तर पर पहुंच रहा है.
औषधि महानियंत्रक ने ‘कोवोवैक्स' टीके के तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण को मंजूरी दी
BA.2 वैरिएंट ओमिक्रॉन के मूल वैरिएंट BA.1 की तुलना में ज्यादा गंभीर बीमारी का कारण नहीं बनता है और न ही इसके प्रतिरक्षा सुरक्षा से बचने की ज्यादा संभावना है, लेकिन यह अधिक संक्रामक है. BA.2 वर्तमान में अमेरिका में राष्ट्रीय स्तर पर 35 फीसदी मामलों का कारण बना हुआ है और संभावना है कि यह जल्द ही प्रमुख हो जाएगा.
क्या भारत में आएगी कोरोना की चौथी लहर? दिल्ली कोरोना टास्क फोर्स के सदस्य ने दिया ये जवाब
अमेरिकी कांग्रेस ने पिछले सप्ताह पारित एक बिल में कोविड फंडिंग में 22.5 अरब डॉलर जोड़ने से इनकार कर दिया था. स्वास्थ्य सचिव जेवियर बेसेरा ने कहा कि इस स्तर पर हमारे संसाधन समाप्त हो गए हैं.
क्या कोरोना की चौथी लहर आएगी? क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट?