देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,205 नए मामले सामने आए हैं. वहीं COVID-19 केसों में लगभग 25 फीसदी उछाल देखने को मिला है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 189.48 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 19,509 हैं. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.74% है. पिछले 24 घंटों में 2,802 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,44,689 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.98% है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.76% है. अब तक 83.89 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. पिछले 24 घंटों में 3,27,327 कोरोना टेस्टिंग हुई है. बता दें कि मंगलवार को देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल 2568 नए मामले सामने आए थे.
वहीं पिछले 24 घंटे में 31 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना से जान गंवाने लोगों की संख्या बढ़कर 523920 पहुंच गई है. बता दें कि महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 182 नए मामले आए और एक मरीज की मौत हो गई. मुंबई में 100 मामले दर्ज किए गए. वहीं, परभणी में एक मरीज की मौत हुई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पुडुचेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चार नये मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,65,794 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलू ने एक बयान जारी कर बताया कि पिछले 24 घंटे में 338 नमूनों की जांच की गयी जिसमें चार लोग संक्रमित पाये गये. उन्होंने बताया कि इस दौरान तीन लोग ठीक हुये हैं जिसके बाद प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या अब नौ रह गयी है.
ये भी पढ़ें-
- World Press Freedom Index पर लुढ़का भारत, 142वीं रैंक से फिसलकर 150वें पर पहुंचा
- यूरोप दौरे के बीच प्रधानमंत्री मोदी की 30 साल पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल
- "सस्ते इंटरनेट से क्या होगा, जब..." : अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर तंज
ये भी देखें-कोरोना की दूसरी लहर का एक साल पूरा, राजस्थान में तबाह हुईं कई जिंदगियां