सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष, भारतीयों को मिली घर के अंदर रहने की सलाह

सूडान के सैन्य नेता अब्देल फत्ताह अल-बुरहान और उनके नंबर दो अर्धसैनिक कमांडर मोहम्मद हमदान डागलो के बीच हफ्तों तक गहराते तनाव के बाद शनिवार को सूडान में हिंसा भड़क गई.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सूडान की राजधानी खार्तूम में अर्धसैनिक बलों और नियमित सेना ने एक-दूसरे के ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं.
खार्तूम:

सूडान की राजधानी खार्तूम में अर्धसैनिक बलों और नियमित सेना ने एक-दूसरे के ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं. इसके बाद सूडान में स्थित भारतीय मिशन ने वहां रह रहे भारतीयों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है. खार्तूम में भारतीय दूतावास के एक ट्वीट में कहा, "गोलीबारी और झड़पों की सूचना के मद्देनजर, सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, घर के अंदर रहने और तत्काल प्रभाव से बाहर निकलने से रोकने की सलाह दी जाती है. कृपया शांत रहें और अपडेट की प्रतीक्षा करें." इसके साथ ही भारतीय मिशन की तरफ से कहा गया, "जो भारतीय सूडान जाने की योजना बना रहे हैं, वे अपनी योजना टाल दें. कृपया शांत रहें और अपडेट की प्रतीक्षा करें."

Advertisement

नियमित सेना में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के नियोजित एकीकरण को लेकर सैन्य नेता अब्देल फतह अल-बुरहान और उनके नंबर दो अर्धसैनिक कमांडर मोहम्मद हमदान डागलो के बीच हफ्तों तक गहराते तनाव के बाद शनिवार को सूडान में हिंसा भड़क गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने दक्षिण खार्तूम में आरएसएफ बेस के पास "टकराव" और जोरदार विस्फोट और गोलियों की सूचना दी.

Advertisement

आरएसएफ का दावा
आरएसएफ ने कहा कि उसके बलों ने खार्तूम हवाईअड्डे पर नियंत्रण कर लिया था. प्रत्यक्षदर्शियों ने भी हवाई अड्डे के परिसर में लड़ाकों से भरे ट्रक को आते देखा है. हवाईअड्डे के पास, साथ ही बुरहान के आवास के पास और खार्तूम उत्तर में गोलियों की आवाज सुनी गई. समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि नागरिकों को भागते देखा गया.

Advertisement

सेना का दावा
सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल नबील अब्दुल्ला ने एएफपी को बताया, "रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के लड़ाकों ने खार्तूम और सूडान के आसपास कई सैन्य शिविरों पर हमला किया. संघर्ष जारी है और सेना देश की सुरक्षा के लिए अपना कर्तव्य निभा रही है."

Advertisement

दोनों पक्ष लगा रहे आरोप
गुरुवार को अपने बयान में, नियमित सेना ने कहा कि यह "देश एक खतरनाक ऐतिहासिक मोड़ पर है." सेना ने कहा, "जोखिम बढ़ रहा है, क्योंकि आरएसएफ कमांड ने राजधानी और अन्य शहरों में सेना को लामबंदकर घेर लिया है." आरएसएफ ने अपनी तैनाती का बचाव करते हुए कहा कि वह नियमित सेना के साथ समन्वय में काम करता है और इसके लड़ाके "सुरक्षा और स्थिरता हासिल करने के लिए पूरे देश में चलते हैं." 

ये भी पढ़ें:-

"कोई हमारी जमीन नहीं ले सकता": अरुणाचल में चीन की आपत्ति के बीच बोले गृह मंत्री अमित शाह

‘मनगढ़ंत' नाम रखने से जमीनी हकीकत नहीं बदलेगी : अरूणाचल मुद्दे पर भारत

"इससे सच्चाई नहीं बदलेगी...": अमित शाह के अरुणाचल दौरे पर चीन की आपत्ति पर भारत की दो टूक

Featured Video Of The Day
Safdar Hashmi: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज की आवाज़ बने, जानें पूरी कहानी | NDTV India