100 Km की 'गैर-पेशेवर' अल्ट्रामैराथन में 21 धावकों की मौत पर चीन का एक्शन, 27 लोगों को सजा

China Marathon Deaths: मामले की जांच के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में बताया गया, ‘‘मैराथन का आयोजन मानकों के मुताबिक नहीं था और इसे गैर-पेशेवर तरीके से संचालित किया गया जो दुर्घटना का कारण बना.’’

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अल्ट्रामैराथन में 21 धावकों के मौत मामले में 27 को मिली सजा
बीजिंग:

पिछले महीने गांसु प्रांत में आयोजित ‘गैर-पेशेवर' अल्ट्रामैराथन दौड़ के दौरान 21 धावकों की मौत के मामले में नगरपालिका के कई सरकारी अधिकारियों सहित 27 लोगों को अनुशासनात्मक सजा या आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ेगा. स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. चीन के उत्तर-पश्चिमी प्रांत गांसु के पर्वतीय क्षेत्र में 22 मई को 100 किलोमीटर की अल्ट्रामैराथन (दौड़) में ओलावृष्टि, बारिश और तूफान के कारण 21 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में दिग्गज अल्ट्रामैराथन धावक लियांग जिंग भी शामिल थे. 

मामले की जांच के बाद गांसु की राजधानी लानझोउ में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया गया, ‘‘मैराथन का आयोजन मानकों के मुताबिक नहीं था और इसे गैर-पेशेवर तरीके से संचालित किया गया जो दुर्घटना का कारण बना.''

इस प्रतियोगिता में 172 प्रतिभागियों में से 151 लोग सुरक्षित थे जबकि आठ को मामूली चोट आयी थी. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले ज्यादातर प्रतियोगी टी-शर्ट और शॉर्ट पहने हुए थे. 

Advertisement

सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बैयिन में सत्तारूढ़ ‘कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी)' के सचिव सु जून और बैयिन के मेयर झांग शुचेन को अनुशासनात्मक सजा दी गई है. 

Advertisement

झांग शुचेन ने दुर्घटना के बाद कहा था कि कार्यक्रम के आयोजक के रूप में, उन्हें अपराध बोध के साथ पछतावा भी हो रहा है. चीनी सोशल मीडिया पर इस आयोजन को लेकर जनता में काफी रोष था. 

Advertisement

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Exclusive: Lawrence Bishnoi का नया भर्ती प्लान, बेरोजगारों पर है नजर हो जाएं सावधान
Topics mentioned in this article