China Covid Case Updates: पिछले कुछ दिनों में चीन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं रविवार को चीन में 13,146 कोविड मामलों दर्ज किए गए, जो दो साल से अधिक समय पहले पहली पीक की लहर के बाद सबसे अधिक है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान में कहा, "लक्षण वाले 1,455 रोगी थे ,जिनमें 11,691 बिना लक्षणों वाले मामले सामने आए हैं. हालांकि कोई नई मौत दर्ज नहीं की गई है."
चीन के वित्तीय केंद्र शंघाई में कोरोना संक्रमण की स्थिति बेहद बुरी है. जिस वजह से सभी 25 मिलियन लोगों को घर पर रहने के आदेश का दिया गया है, ताकि संक्रमण पर काबू पाया जा सकें. शिपिंग दिग्गज मार्सक ने शुक्रवार को कहा कि शहर में कुछ डिपो बंद रहे और लॉकडाउन के कारण ट्रकिंग सेवाओं के और अधिक प्रभावित होने की संभावना है. जिससे शहर में जरूरी चीजों की आपूर्ति बाधित हो रही है.
चीन, में ही सबसे पहले साल 2019 में पहली बार कोरोनावायरस का पता चला था. इसके बाद इस महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया. उसके बाद इस महामारी ने जो तबाही मचाई, उससे हर कोई वाकिफ है. बीते कुछ दिनों में चीन में फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. जिसे काबू करने के लिए चीन अपनी जीरो कोविड पॉलिसी को सख्ती से लागू कर रहा है.
VIDEO: श्रीलंका में इमरजेंसी की वजह से हालात बेकाबू, खाने के सामान की कमी से लोग परेशान