चंद्रमा पर कब्जे की तैयारी में चीन, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के दावे का चीन सरकार ने दिया जवाब

नेल्सन ने हाल में जर्मन अखबार को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमें चीन के चंद्रमा पर पहुंचने को लेकर और उसके इस कथन के बारे में बहुत चिंतित होना चाहिए कि यह अब पीपल्स रिपब्लिक का है और अन्य सभी को इससे अलग रहना चाहिए.’’

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चंद्रमा पर कब्जे की तैयारी में चीन, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के दावे का चीन सरकार ने दिया जवाब
नेल्सन ने कहा कि चीन और अमेरिका के बीच चंद्रमा के दक्षिणी पोल के लिए यह होड़ है.
बीजिंग:

अमेरिका पर ‘अंतरिक्ष में हथियारों की होड़ को बढ़ावा देने और वैश्विक रणनीतिक स्थिरता को अवरुद्ध' करने का आरोप लगाते हुए चीन ने नासा प्रमुख बिल नेल्सन पर उनके इस बयान के लिए निशाना साधा है कि अपनी सेना के नेतृत्व में आक्रामक तरीके से अंतरिक्ष कार्यक्रम चला रहा चीन एक दिन चंद्रमा पर कब्जा कर उस पर अपने स्वामित्व का दावा कर सकता है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है कि नासा प्रशासक ने तथ्यों की अनदेखी करते हुए चीन पर निशाना साधा है. 

उन्होंने सोमवार को कहा, ‘‘कुछ अमेरिकी अधिकारियों ने गैरजिम्मेदाराना तरीके से अपनी बात रखी है और चीन के सामान्य तथा वैध अंतरिक्ष संबंधी प्रयासों को गलत तरह से पेश किया है. चीन ऐसे बयानों को पूरी तरह खारिज करता है.''

लिजियान ने अमेरिका पर अंतरिक्ष में हथियारों की होड़ को बढ़ावा देने और वैश्विक रणनीतिक स्थिरता को बाधित करने का आरोप लगाया.

नेल्सन ने हाल में जर्मन अखबार बिल्ड को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमें चीन के चंद्रमा पर पहुंचने को लेकर और उसके इस कथन के बारे में बहुत चिंतित होना चाहिए कि यह अब पीपल्स रिपब्लिक का है और अन्य सभी को इससे अलग रहना चाहिए.''

उन्होंने यह भी दावा किया कि चीन के अंतरिक्षयात्री सीख रहे हैं कि दूसरे देशों के उपग्रहों को कैसे तबाह किया जाए.

हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट अखबार के अनुसार नेल्सन ने कहा कि चीन और अमेरिका के बीच अंतरिक्ष में गलाकाट प्रतिस्पर्धा है और खासतौर पर चंद्रमा के दक्षिणी पोल के लिए यह होड़ है जहां पानी मिलने की संभावना है.

Advertisement

नासा प्रमुख के बयानों की निंदा करते हुए लिजियान ने कहा कि अमेरिका ने अंतरिक्ष को स्पष्ट तौर पर युद्ध वाला क्षेत्र बताया है. उन्होंने कहा, ‘‘वह एक अंतरिक्ष बल और अंतरिक्ष कमान बनाने के प्रयास तेज कर रहा है, हमला करने वाले अंतरिक्ष हथियार विकसित कर रहा है और उन्हें तैनात कर रहा है, बाहरी अंतरिक्ष में शस्त्रों पर नियंत्रण को लेकर एक कानूनी समझौते के लिए वार्ता प्रक्रिया को बाधित कर रहा है तथा बाहरी क्षेत्र में उसके सहयोगियों के साथ सैन्य सहयोग को बढ़ा रहा है.''

चीन ने 2030 के आसपास चंद्रमा पर कुछ अंतरिक्षयात्रियों को भेजने तथा वहां पांच साल बाद या इसके आसपास एक स्टेशन बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी चंद्र मिशन की घोषणा की है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata Gangrape Case: कोलकाता गैंगरेप केस में आरोपी Manojit का DNA मैच | Breaking News
Topics mentioned in this article