भारत से लगी सीमाओं पर अपनी स्थिति मजबूत कर रहा चीन : अमेरिकी रक्षा मंत्री

भारत और चीन की सेनाओं के बीच पांच मई 2020 से पूर्वी लद्दाख में सीमा पर गतिरोध बना हुआ है, जब पैंगोंग झील इलाके में दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
वियतनाम और जापान जैसे विभिन्न देशों के साथ भी चीन का सीमा विवाद है. (फाइल)
सिंगापुर:

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन ने शनिवार को कहा कि चीन भारत के साथ सटी सीमाओं पर लगातार अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है. उन्होंने दोहराया कि अमेरिका अपने मित्रों के साथ खड़ा है, क्योंकि वे बीजिंग के ‘‘जबरन युद्ध की स्थिति पैदा करने'' और क्षेत्रीय दावों को लेकर ‘‘आक्रामक रुख'' अपनाने के बीच अपने अधिकारों की रक्षा कर रहे हैं. सिंगापुर में शांगरी-ला संवाद में ऑस्टिन ने कहा कि चीन दक्षिण चीन सागर में अपने क्षेत्रीय दावों को लेकर आक्रामक रुख अपना रहा है और अपनी अवैध समुद्री योजनाएं को आगे बढ़ा रहा है.

बीते दो सालों से बना हुआ है गतिरोध

उन्होंने कहा, ‘‘आगे पश्चिम की ओर हम बीजिंग को भारत के साथ सटी सीमाओं पर अपनी स्थिति को मजबूत करते हुए देख रहे हैं.'' भारत और चीन की सेनाओं के बीच पांच मई 2020 से पूर्वी लद्दाख में सीमा पर गतिरोध बना हुआ है, जब पैंगोंग झील इलाके में दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. चीन भारत से सटे सीमावर्ती इलाकों में सड़कों और रिहायशी इलाकों जैसे अन्य बुनियादी ढांचों का निर्माण कर रहा है. 

विभिन्न देशों के साथ भी सीमा विवाद

चीन का हिंद-प्रशांत क्षेत्र में वियतनाम और जापान जैसे विभिन्न देशों के साथ भी सीमा विवाद है. ऑस्टिन ने आश्वस्त किया, ‘‘हम अपनी परस्पर रक्षा प्रतिबद्धताओं को लेकर अटल हैं.'' उनकी ये टिप्पणियां तब आई हैं, जब अमेरिका के एक शीर्ष जनरल ने कहा है कि चीन द्वारा लद्दाख में भारत के साथ सटी सीमा के पास बनाए जा रहे कुछ रक्षा ढांचे ‘‘चिंताजनक'' हैं. उन्होंने क्षेत्र में चीनी गतिविधियों को ‘‘आंखें खोलने'' वाली बताया.

ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिका भविष्य में किसी भी आक्रामकता से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने मित्रों के साथ भी खड़े हैं, जो चीन के जबरन युद्ध की स्थिति पैदा करने और क्षेत्रीय दावों को लेकर आक्रामक रुख अपनाने के बीच अपने अधिकारों की रक्षा कर रहे हैं.''

यह भी पढ़ें -

नेपाल में ट्रांसमिशन लाइन पर चढ़ा शख्स, घंटों तक रोकी गई बिजली आपूर्ति

परवेज मुशर्रफ की हो सकती है वतन वापसी, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री दिए संकेत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
World Elephant Day: जयपुर में हाथियों का फैशन शो, देखें केक और उत्सव का विडीयो | NDTV India
Topics mentioned in this article